• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. सलमान खान आर्मी अफसर बन करेंगे ''जय हो''...
Written By WD

सलमान खान आर्मी अफसर बन करेंगे 'जय हो'...

सलमान खान
TWITTER
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘जय हो’ में आर्मी अफसर का किरदार रूपहले पर्दे पर निभाने जा रहे हैं। सलमान इन दिनों रोमानिया में ‘जय हो’ की शूटिंग कर रहे हैं और उन्हें फिल्म के सेट पर आर्मी यूनिफॉर्म में देखा गया है।

उल्लेखनीय है कि ‘जय हो’ में सलमान खान के अलावा डैनी, डेजी शाह, बिग बास फेम सना खान, तब्बू और मुकुल देव की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी को रिलीज होगी। इस साल सलमान खान की एक भी फिल्म नहीं आई है।

उल्लेखनीय है कि सलमान खान ने पिछले दिनों इशारा किया था कि वे अब एक्शन फिल्मों से तौबा करना चाहते हैं। सलमान का मानना है कि अब उन्हें ऐसी फिल्म करनी चाहिए जिसमें कोई संदेश भी हो। आर्मी अफसर की भूमिका वाली जय हो को इसी तरह की फिल्म माना जा रहा है।