• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

शाहरुख और फरहा कहेंगे ‘हैप्पी न्यू ईयर’

हैप्पी न्यू ईयर शाहरुख खान
IFM
फरहा खान और शाहरुख खान की दोस्ती पूरे बॉलीवुड में प्रसिद्ध है। दोनों एक-दूसरे के साथ काम करना पसंद करते हैं। ‘ओम शांति ओम’ बाद फरहा अपने बच्चों में व्यस्त हो गई। फरहा के तीनों बच्चें अब थोड़े बड़े हो गए हैं और फरहा एक बार फिर निर्देशन के मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं।

‘ओम शांति ओम’ के पूर्व फरहा ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्म बनाने की घोषणा की थी, लेकिन यह फिल्म घोषणा से आगे नहीं बढ़ पाई। फरहा एक बार फिर अपनी इस फिल्म पर काम कर रही हैं। इन दिनों वे घर बैठे स्क्रिप्ट लिखने में व्यस्त हैं और अगले वर्ष के शुरुआत में वे इसकी शूटिंग आरंभ करेंगी।

इस फिल्म का निर्माण रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तले किया जाएगा। शाहरुख खान इस फिल्म में हीरो की भूमिका निभाएँगे, जबकि अन्य कलाकारों का चयन स्क्रिप्ट पूरा होने के बाद किया जाएगा। शाहरुख और फरहा ‘मैं हूँ ना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी दो हिट फिल्म दे चुके हैं। फरहा की यह फिल्म भी मनोरंजन से भरपूर होगी।