• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

वास्तविक घटनाओं पर आधारित ‘चमकू’

‘चमकू’ बॉबी देओल
PR
बॉबी देओल को ‘चमकू’ फिल्म से बेहद आशाएँ हैं। वास्तविक घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में चंद्रमोहनसिंह उर्फ चमकू की कहानी को दिखाया गया है, जो दक्षिणी बिहार का रहने वाला है एक नक्सलाइट है।

इस फिल्म का निर्माण बॉबी के घरेलू बैनर विजयेता फिल्म्स ने किया है। पिछले दिनों मुंबई स्थित द सहारा स्टार होटल में इसका संगीत जारी किया गया, जिसमें बॉबी के साथ सनी, धर्मेन्द्र और प्रियंका चोपड़ा भी उपस्थित थे।

बॉबी, प्रियंका, इरफान खान, रितेश देशमुख, राजपाल यादव और डैनी ने फिल्म में प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं। फिल्म का निर्देशन कबीर कौशिक ने किया है, जबकि संगीत मोंटी शर्मा का है।

PR
फिल्म का संगीत टी-स‍िरीज द्वारा जारी किया गया है। टी-स‍िर‍ीज के भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, किशन कुमार और तुलसी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। भूषण कुमार ने कहा ‘चमकू’ एक उम्दा फिल्म है। इसके प्रोमो लोगों में उत्सुकता जगा रहे हैं। मोंटी शर्मा ने मधुर संगीत दिया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी को इसका संगीत बेहद पसंद आएगा।‘