लैला तेरी ले लेगी... सनी लियोन का आइटम सांग (वीडियो)
सनी लियोन यदि आइटम सांग में हो तो उसके बोल कैसे होंगे आप अंदाजा लगा ही सकते हैं। फिल्म शूटआउट एट वडाला में सनी लियोन ने अपने करियर का पहला आइटम सांग किया है जिसके बोल हैं ‘लैला तेरी ले लेगी...’। कुछ दिनों पहले इसी फिल्म का आइटम सांग ‘बदमाश बबली’ जारी किया गया था जिसे प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया था। अब बबली पर लैला भारी पड़ती है या नहीं, इसका पता कुछ दिनों में चलेगा, तब देखिए लैला बनी सनी को...