शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. रविकिशन का ‘बुलेट राजा’ में महिला अवतार
Written By समय ताम्रकर

रविकिशन का ‘बुलेट राजा’ में महिला अवतार

Ravi Kishan Don’S a Woman Avatar in Tigmanshu Dhulia’S ‘Bullett Raja’ | रविकिशन का ‘बुलेट राजा’ में महिला अवतार
बी-टाउन में कई कलाकार फिल्मों में महिला अवतार में नजर आ चुके हैं। अब बारी भोजपुरी फिल्म के स्टार रविकिशन की है। ‘बुलेट राजा’ में रविकिशन कुछ सीन में महिला के रोल में दिखाई देंगे। वे पहली बार इस तरह का काम करने जा रहे हैं। हरी और गुलाबी चोली, चूड़ियां, ईयररिंग्स और गले के हार पहने रवि ने इस गेटअप को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

जब रविकिशन से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा ‘मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया है और इसका सारा श्रेय मैं फिल्म के निर्देशक तिशु भाई (तिग्मांशु धुलिया) को दूंगा। वे एक्टर के लिए हर काम आसान कर देते हैं। मुझे चुनौती से खेलना पसंद है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा अर्धनारीश्वर अवतार अच्छा लगेगा।‘ सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा के लीड रोल वाली यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी।

PR