बिपाशा ने बोल्ड दृश्य के लिए ना कहा
बिपाशा बसु बॉलीवुड की उन बिंदास नायिकाओं में से एक हैं जिन्हें परदे पर अंग-प्रदर्शन से कभी परहेज नहीं रहा है। उनके गरम दृश्य हमेशा चर्चा के विषय रहे हैं। लेकिन बिपाशा ने भी पिछले दिनों एक बोल्ड दृश्य को ना कह दिया था। बात हो रही है ‘बचना ऐ हसीनों’ की, जो शीघ्र प्रदर्शित होने जा रही है। इसी फिल्म में वो दृश्य फिल्माया जाना था। सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले शूटिंग के दौरान निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने बोल्ड दृश्य के बारे में बिपाशा से बातचीत की। यह दृश्य रणबीर और बिपाशा के बीच था। बिपाशा ने स्पष्ट रूप से इनकार कर सिद्धार्थ को चौंका दिया। उन्हें इस जवाब की उम्मीद नहीं थी। दरअसल इस सीन के बारे में फिल्म साइन करने के पहले बिपाशा को नहीं बताया गया था, इसलिए बिपाशा ने हामी नहीं भरी। सिद्धार्थ के पास बिपाशा की बात मानने के सिवाय कोई चारा नहीं था।