बिन बुलाए बाराती का ट्रेलर
18
प्रमुख कलाकारों को लेकर बनाई गई है हास्य फिल्म ‘बिन बुलाए बाराती’। हास्य के साथ सेक्स का भी तड़का लगाया गया है। मल्लिका शेरावत पर फिल्माए गए दो आइटम सांग देखने को मिलेंगे, जिसके बदले में उन्होंने तीन करोड़ रुपये की राशि वसूली है। मल्लिका के साथ-साथ बिग बॉस का ताज पहनने वाली श्वेता तिवारी भी हॉट अंदाज में नजर आएँगी। आफताब शिवदासानी और प्रियंका कोठारी हीरो-हीरोइन हैं तो साथ में ओम पुरी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और विजय राज जैसे मँजे हुए कलाकार भी हैं। 17 जून 2011 को फिल्म रिलीज होगी।