• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

पापा की मौजूदगी से घबराए रितिक

रितिक रोशन काइट्स
PR
रितिक रोशन ने सोच लिया है कि यदि बॉलीवुड में लंबी पारी खेलनी है तो सिर्फ अपने पापा राकेश रोशन की फिल्म करो। अपने घरेलू बैनर के अलावा वे बाहर की इक्का-दुक्का फिल्में करते हैं।

एक समय में एक फिल्म करने वाले रितिक इस समय राकेश रोशन की फिल्म ‘काइट्स’ कर रहे हैं, जिसका निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। इस फिल्म में कंगना के अलावा बार्बरा मोरी हैं।

आमतौर पर अनुराग की फिल्मों में बोल्ड या उत्तेजक दृश्य जरूर होते हैं। इस फिल्म में भी रितिक और बार्बरा पर कुछ सेक्सी दृश्य फिल्माए गए हैं। जब ये दृश्य फिल्माए जा रहे थे, तब राकेश रोशन भी वहाँ मौजूद थें। अपने पिता की मौजूदगी से रितिक घबरा रहे थें।

अनुराग यह बात जान गए। राकेश तक वे अपनी बात पहुँचाने में सफल रहें। राकेश के वहाँ से चले जाने के बाद ही रितिक ने यह दृश्य अभिनीत किए।

सुनने में आया है कि रितिक के ऊपर भी बार्बरा का जादू चल गया है और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई है।