द्रोण के सीक्वल में ऐश्वर्या!
यह खबर पहले भी दी जा चुकी है कि ‘द्रोण’ फिल्म के सीक्वल की तैयारियाँ चल रही हैं। फिल्म के नायक अभिषेक बच्चन और निर्देशक गोल्डी बहल आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और उनका मानना है कि ‘द्रोण’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ देगी। अगर द्रोण का सीक्वल बनता है तो ‘धूम’ और ‘सरकार’ के बाद अभिषेक की यह ऐसी तीसरी फिल्म होगी जिसके सीक्वल में वे काम करेंगे। ‘द्रोण’ के सीक्वल में अभिषेक तो होंगे ही, लेकिन नायिका बदली जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक गोल्डी और अभिषेक प्रियंका की जगह ऐश्वर्या राय के पक्ष में हैं। ऐश्वर्या के आने से फिल्म की स्टार वैल्यू में इजाफा होगा। अभिषेक और गोल्डी सीक्वल की तैयारी में इतने आगे बढ़ गए हैं, परंतु तब क्या होगा जब ‘द्रोण’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नही दिखा पाए। भाई अभिषेक और गोल्डी, इतना आत्मविश्वास ठीक नहीं है।