• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

दीपिका मिटाएंगी रणबीर की निशानी!

दीपिका पादुकोण

बात तब की है जब दीपिका पादुकोण का रणबीर कपूर से रोमांस चल रहा था। जोश में आकर दीपिका ने आर के लिखा टैटू अपने शरीर पर बनवा लिया। साथ में जीने-मरने की कसम खाने वाले इन प्रेमियों ने सोचा भी नहीं था कि उनका साथ चंद महीनों तक भी चल नहीं पाएगा।

WD


ब्रेक अप होने के बावजूद दीपिका ने यह टैटू नहीं मिटाया। उन्हें उम्मीद रही होगी कि दूसरा प्रेमी भी ऐसा मिलेगा जिसका नाम आर से शुरू होगा, लेकिन उन्हें मिल गए सिद्धार्थ। इसके बावजूद दीपिका के शरीर पर रणबीर के प्यार की निशानी मौजूद रही, लेकिन लगता है कि अब दीपिका ने इस टैटू को मिटाने का निर्णय ले लिया है।

हो सकता है कि जब वे इस टैटू को देखती हों उन्हें रणबीर की याद आ जाती हो। वैसे दीपिका से इस बारे में पूछो तो वे बिफर जाती हैं। मेरा टैटू है। मैं रखूं या मिटाऊं, आपको क्या? जैसी बातें बोलने लगती हैं।