• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

जेनेलिया की ‘ना’ बनी ‘हां’

जेनेलिया डिसूजा

आखिरकार जेनेलिया डिसूजा को भी वह सब करना ही पड़ा जिसे करने से वे हमेशा "ना" कहती रही हैं। बात यहां बोल्ड सीन की हो रही है। जेनेलिया ने हमेशा इस तरह के दृश्यों से परहेज रखा लेकिन लगता है कि उन्हें बॉलीवुड में टिके रहने के लिए यह सब करना पड़ रहा है।

PR


जॉन अब्राहम के साथ उनकी फिल्म "फोर्स" आ रही है। सूत्रों के मुताबिक इसमें एक हॉट सीन है। जेनेलिया पहले तो इसके लिए राजी नहीं हुईं लेकिन जॉन अब्राहम और फिल्म के निर्देशक ने उन्हे मना लिया।

"जाने तू या जाने ना" से दोबारा बॉलीवुड में कदम रखने वाली जेनेलिया को इस फिल्म के सफल होने के बावजूद ज्यादा फायदा नहीं हुआ। निर्माता उन्हें साइन तो करना चाहते हैं लेकिन उनकी शर्तें सुनकर सब भाग जाते हैं।

वैसे इसके लिए रितेश देशमुख को भी कुछ लोग जिम्मेदार ठहराते हैं। रितेश और जेनेलिया की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं। उनके प्यार और शादी के चर्चे रह-रहकर होते रहते हैं।

जेनेलिया ऐसा कोई काम पर्दे पर नहीं करना चाहतीं जिससे कि वे रितेश या उनके परिवार वालों से नजरें न मिला सकें। देखना तो यह है कि "फोर्स" के सीन के लिए वे रितेश को क्या स्पष्टीकरण देंगी...।