• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. खूबसूरत आलिया भट्ट कश्मीर में (देखें फोटो)
Written By समय ताम्रकर

खूबसूरत आलिया भट्ट कश्मीर में (देखें फोटो)

हाइवे
PR

इम्तियाज अली आउटडोर शूटिंग करना पसंद करते हैं और उनकी फिल्मों में हमें कई खूबसूरत लोकेशन और शहर देखने को मिले हैं। इस समय वे आलिया भट्ट को लेकर ‘हाइवे’ नामक फिल्म बना रहे हैं जिसकी शूटिंग छ: प्रदेशों, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में की जाएगी। इस समय इस फिल्म की यूनिट कश्मीर में है और वहां के सुंदर स्थानों को कैमरे में कैद किया जा रहा है। कश्मीर पहुंच कर आलिया भट्ट बेहद प्रसन्न हैं और शूटिंग के बहाने उन्हें नए स्थान देखने को मिल रहे हैं।


PR

हाइवे की टीम को 2 से 3 किलोमीटर चलकर उन स्थानों पर जाना पड़ता है जहां शूटिंग चल रही है। कश्मीर के ये स्थान शायद ही कभी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए हों। अरु वैली में भी इस फिल्म की शूटिंग की जा रही है।


PR

इम्तियाज बताते हैं ‘कश्मीर में शूटिंग करना एक मजेदार अनुभव है। स्वादिष्ट कश्मीरी फूड खाने के बावजूद कई यूनिट मेम्बर्स का वजन काम हो गया है क्योंकि हमें मीलों चलना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों और पुलिस का हमें सहयोग मिल रहा है। कश्मीर में इतना कुछ दिखाने को है कि मैं आश्चर्यचकित हूं। हाइवे की शूटिंग कश्मीर में कर मैं बेहद रोमांचित हूं।‘


PR

हाइवे 13 दिसम्बर को रिलीज होने वाली इस फिल्म से बॉलीवुड को बेहद आशाएं हैं।