• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

कैटरीना ने अब मनाया जश्न

कैटरीना कैफ सिंह इज़ किंग
IFM
‘सिंह इज़ किंग’ को प्रदर्शित हुए काफी समय हो गया। इस फिल्म से जुड़े लोगों ने सफलता का जश्न भी मना लिया, लेकिन कैटरीना कैफ को यह अवसर उस समय नहीं मिला। व्यस्तता के कारण वे लगातार 18-18 घंटे काम कर रही हैं।

कैटरीना इस समय अमेरिका में यशराज फिल्म्स की शूटिंग में हिस्सा ले रही हैं। इसका निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं और इसमें नील मुकेश और जॉन अब्राहम उनके सहयोगी कलाकार हैं। पिछले दिनों कैटरीना ने इस फिल्म के सेट पर ‘सिंह इज़ किंग’ की सफलता का जश्न मनाया।

कैटरीना द्वारा लगातार सफल फिल्म देने के कारण उन्हें लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं। फिल्म उद्योग के लोगों का कहना है कि इसका श्रेय कैटरीना के समर्पण और मेहनत को जाता है। सफलता ने उन्हें बिलकुल भी नहीं बदला।

कई लोगों का कहना है कि यदि ‘बचना ऐ हसीनों’ में कैटरीना होती तो इसे जोरदार शुरुआत मिलती। कैटरीना इस फिल्म में काम करने वाली थीं, लेकिन फिल्म के निर्माता को लगा कि फिल्म ज्यादा लंबी हो जाएगी और वे कैटरीना के चरित्र से न्याय नहीं कर पाएँगे। इसलिए कैटरीना यह फिल्म नहीं कर सकी।

इसके बाद यशराज फिल्म्स ने कैटरीना को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया। ‘युवराज’ कैटरीना की प्रदर्शित होने वाली आगामी फिल्म है।