• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. कुमार गौरव की बेटी ने बिलाल से शादी की
Written By

कुमार गौरव की बेटी ने बिलाल से शादी की

कुमार गौरव
कुमार गौरव की बेटी और संजय दत्त की भांजी साची ने हाल ही में अपने प्रेमी और अभिनेता बिलाल अमरोही से शादी कर ली। जहां एक तरफ सलमान की बहन अर्पिता की शादी लगातार सुर्खियों में रही वहीं साची और बिलाल की शादी को खबरों से दूर रखा गया। 
बिलाल और साची में लगभग चार वर्ष से अफेयर चल रहा था और पिछले दिनों दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। साची की मां नम्रता दत्त फिल्म अभिनेता संजय दत्त की बहन और सुनील दत्त की बेटी हैं। जबकि बिलाल के पिता ताजदार अमरोही हैं। 
 
बिलाल ने बॉलीवुड में 'ओ तेरी' फिल्म से शुरुआत की। फिल्म असफल रही। साची एक डिजाइनर हैं और उनका व्यवसाय अच्छा चल रहा है। साची बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन अभिनय की दुनिया में आने का उनका कोई इरादा नहीं है।