• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

काजल अग्रवाल : सिंघम का जश्न पेरिस में

काजल अग्रवाल
बॉलीवुड में ‘सिंघम’ के जरिये काजल अग्रवाल ने कदम रखा और पहली ही फिल्म सफल साबित हुई। इसका जश्न मनाने के लिए वह अपने खास दोस्तों के साथ पेरिस गई हुई हैं। सिंघम के बाद उन्हें कई हिंदी फिल्मों के ऑफर मिले हैं, जिस पर गौर वे पेरिस से आने के बाद ही करेंगी।

PR


काजल वैसे तो मुंबई की रहने वाली हैं, लेकिन उन्होंने अपनी सफलता के झंडे दक्षिण भारतीय फिल्मों में गाड़े। वहां उनका नाम टॉप की हीरोइनों में लिया जाता है। चार वर्ष के अल्प समय में उन्होंने वहां 21 फिल्मों में काम किया। तमिल और तेलुगु फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय के रंग बिखेरे।

काजल की एक सहेली ने हमें बताया कि काजल लगातार कैमरे के सामने पिछले चार वर्षों से अभिनय कर रही हैं। एक ब्रेक जरूरी था। जैसे ही सिंघम सफल हुई उन्हें मौका मिल गया और वे पेरिस जा पहुंची।