रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

करीना का कमाल

करीना का कमाल -
IFM
‘टशन’ भले ही फ्लॉप हो गई हो, लेकिन इससे करीना की प्रतिष्ठा को कोई आँच नहीं पहुँची है। करीना की माँग अभी भी बनी हुई है और निर्माता उन्हें मुँहमाँगा पैसा दे रहे हैं।

शाहरुख खान को लेकर करण जौहर ‘माय नेम इज़ खान’ बनाने वाले हैं। करण इसमें अपनी प्रिय अभिनेत्री काजोल को लेना चाहते थे, लेकिन काजोल ने इनकार कर दिया। काजोल के इनकार करते ही करण ने अपनी फिल्म का प्रस्ताव करीना को दिया है।

शाहरुख खान की करीना बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और उम्मीद की जानी चाहिए कि वे इस फिल्म में काम करने के लिए हाँ कहेंगी। करीना ‘अशोका’ में शाहरुख की नायिका बनी थीं।

‘यू मी और हम’ के बाद अजय देवगन अपने निर्देशन में एक एक्शन फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। इसमें वे करीना को नायिका बनाना चाहते हैं। अजय और करीना की जोड़ी को ‘ओंकारा’ में बेहद पसंद किया गया था।

आमिर खान के साथ करीना ‘थ्री इडियट्स’ कर रही हैं। ये संयोग की बात है कि इन फिल्मों से काजोल कहीं न कहीं जुड़ी हुई हैं। ‘माय नेम इज़ खान’ और ‘थ्री इडियट्स’ को काजोल ने ठुकराया था। जबकि अजय की काजोल पत्नी हैं और उनकी पिछली फिल्म ‘यू मी और हम’ में नायिका भी थीं।