• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

आमिर को ऑस्कर की उम्मीद

आमिर ऑस्कर
IFM
‘तारे जमीं पर’ को भारत से ऑस्कर पुरस्कार के लिए भेजे जाने पर आमिर बेहद खुश हैं। आमिर का कहना है कि वे अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि इस बार वे कामयाब होंगे।

आमिर की दो फिल्मों ‘लगान’ और ‘रंग दे बसंती’ को भी ऑस्कर पुरस्कार के लिए भेजा गया था, लेकिन उन्हें नाकामयाबी हासिल हुई थी।

आमिर खान पुरस्कारों को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। उनके अनुसार जनता को यदि उनकी फिल्म पसंद आती है तो यही उनके लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है। हालाँकि उनके दिल में कुछ पुरस्कारों के लिए सम्मान है, जिसमें ऑस्कर भी शामिल हैं।

आमिर का मानना है कि ऑस्कर पुरस्कार के जरिये उन्हें एक ऐसा मंच मिलता है जिसके जरिये उनकी फिल्म विभिन्न देशों से आए लोग देखते हैं। आमिर का सोचना है कि ‘तारे जमीं पर’ इस बार हलचल जरूर मचाएगी।