• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

आमिर की एक और फिल्म करेंगे इमरान

आमिर इमरान
PR
’जाने तू... या जाने ना’ के जरिये आमिर खान ने अपने भानजे इमरान को फिल्मों में ब्रेक दिया। इस फिल्म की कामयाबी से खुश आमिर ने इमरान को अपनी अगली फिल्म ‘देहली बेली’ के लिए भी चुन लिया है।

आमिर ने इस फिल्म के लिए कई कलाकारों के नाम पर गौर फरमाया, लेकिन बात नहीं बनी। रणबीर कपूर ने भी ‍हाँ कर दी थी, लेकिन जो तारीख आमिर को चाहिए थी वो रणबीर नहीं दे पाए।

हारकर आमिर ने इमरान को चुन लिया। आमिर कहते हैं कि वे कलाकारों का चयन पटकथा के मुताबिक ही करते हैं। इमरान किरदार में फिट बैठते हैं, इसलिए उन्हें चुना गया है। सवाल यह उठता है कि इमरान के नाम पर आमिर ने पहले क्यों गौर नहीं किया?