आमिर और सलमान की दीवानी सोनल
बॉलीवुड के सुपरस्टार्स आमिर खान और सलमान खान की बात निकलती है तो सोनल चौहान इनकी तारीफ किए बिना रह नहीं पातीं। ये दोनों अभिनेता सोनल की कमजोरी हैं। क्या लगता है सलमानसलमान की प्रशंसा करते हुए सोनल कहती हैं ‘लुक की बात की जाए तो सलमान का कोई मुकाबला नहीं है। मेरा मानना है कि सलमान बॉलीवुड के सबसे हैंडसम पुरुष हैं। वे अपने आपको इस अंदाज में पेश करते हैं कि मुँह से वाह निकल जाता है।‘ प्रतिभाशाली आमिर सलमान से बात आमिर पर आती है। आमिर के बारे में सोनल का कहना है ‘अभिनय, प्रतिभा और करियर को सँवारने की बात की जाए तो आमिर का जवाब नहीं है। आमिर बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। कठोर परिश्रम और भाग्य के सहारे आमिर आज ऊँचाइयों पर हैं। उनसे उभरते हुए कलाकार प्रेरणा ले सकते हैं।‘सोनल की इन बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी इन दोनों नायकों के साथ काम करने की इच्छा है।