अमिताभ को किंग मानते हैं अक्षय
बॉलीवुड में चर्चा है कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘सिंह इज़ किंग’ के जरिये साबित करना चाहते हैं कि वे बॉलीवुड के किंग हैं। ज्ञातव्य है कि शाहरुख खान को किंग खान कहा जाता है और खान तिकड़ी को अक्षय लगातार टक्कर दे रहे हैं। ‘सिंह इज़ किंग’ की सफलता अक्षय के लिए अहम साबित होगी। अक्षय ने इन अफवाहों को नकारते हुए कहा कि उनका मुकाबला किसी से नहीं है और उनके मन में किसी के भी प्रति बुरी भावनाएँ नहीं हैं। जहाँ तक बॉलीवुड के किंग का सवाल है तो वो अमिताभ के अलावा और कोई नहीं हो सकता। अमिताभ बच्चन की अक्षय इज्जत करते हैं और कई फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया है। अक्षय के मुताबिक अमिताभ कई वर्षों से फिल्म जगत में अपनी उपस्थिति बनाए हुए हैं। अभी भी वे अन्य अभिनेताओं के मुकाबले बहुत आगे हैं और सही मायने में वे ही बॉलीवुड के किंग हैं।