गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By वार्ता

अक्षय कुमार शाम 6.30 बजे लेते हैं डिनर

अक्षय कुमार शाम 6.30 बजे लेते हैं डिनर -
PR
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने लोगों को अपनी फिटनेस का एक राज बताया है। अक्षय ने कहा ‘मैं रात का खाना शाम 6.30 बजे के पहले ही खा लेता हूँ जिसके कारण अपने आप को फिट महसूस करता हूँ।

अक्षय ने ये भी बताया कि वे मर्चेण्ट नेवी में जाना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने अभिनेता बना दिया।

अक्षय कुमार ने कहा ‘लोग कहते हैं कि बॉस इज ऑलवेज राइट, लेकिन मेरी फिल्म ‘बॉस’ में बताया गया है कि पिता हमेशा सही होता है। इस फिल्म में पिता से रिलेटेड एक गाना भी फिल्माया गया है।

उल्लेखनीय है कि ‘बॉस’ वर्ष 2010 में रिलीज मलयालम फिल्म ‘पोकिरीराजा’ का रिमेक है। अक्षय ने इस फिल्म का निर्माण अश्विनी यार्डी के साथ संयुक्त रूप से किया है। एंथोनी डिसूजा के निर्देशन में बनी बॉस में अक्षय कुमार के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, डैनी, अदिति राव हैदरी की मुख्य भूमिका है। ‘बॉस’ 16 अक्तूबर को रिलीज होगी।(वार्ता)