सपना पब्बी : दूसरी मल्लिका शेरावत!
कुछ लोगों का फिल्मों तक का रास्ता छोटे परदे से गुजरता है। सपना पब्बी भी उनमें से ही एक हैं। इन दिनों खामोशियां नामक फिल्म के ट्रेलर से वे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।
वैसे वे अपनी पहचान अनिल कपूर के धारावाहिक '24' के जरिये ही बना चुकी हैं। किरण राठौर का किरदार उन्होंने निभाया था और वे अनिल कपूर की बेटी बनी थीं। ऐसी बेटी जो विद्रोही स्वभाव की है, लेकिन हालात उसे अपने मां-बाप के नजदीक ले आते हैं। इसके पहले वे 'घर आजा परदेसी' नामक धारावाहिक में भी दिखाई दी थीं। अर्जुन रामपाल और विराट कोहली के साथ वे विज्ञापन कर चुकी हैं और महत्वपूर्ण बात यह है कि इन बड़ी सेलिब्रिटीज़ के बीच सपना को भी नोटिस किया गया।
पहले पढ़ाई, फिर अभिनय
सपना का परिवार लंदन में रहता है और उनके पिता सख्त मिजाज हैं। उनके कहे अनुसार सपना ने हमेशा अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया। अभिनय का उन्हें शौक था और यही भारत खींच लाया। पढ़ाई पूरी करने के बाद उनके पिता ने भी अभिनय की दुनिया में करियर बनाने की इजाजत सपना को दी।
आसानी से मिला धारावाहिक और फिल्म
सपना को पहला टीवी शो आसानी से मिल गया, लेकिन उससे उनकी पहचान नहीं बन पा रही थी। उनकी सहेली ने धारावाहिक '24' के ऑडिशन के बारे में बताया। उसी के साथ सपना ऑडिशन के लिए पहुंच गईं। दोनों को काम मिल गया। सपना को अनिल कपूर की बेटी की भूमिका मिली और यह शो उनके लिए एक बेहतर अनुभव रहा। इस शो का निर्माण भव्य पैमाने पर किया गया और पूरा शो एक फिल्म की तरह शूट किया गया। '24' में सपना के अभिनय को देख उन्हें दो फिल्में 'खामोशियां' और 'सत्रह को शादी है' जैसी फिल्में मिल गईं। 'खामोशियां' का निर्माण मुकेश भट्ट और 'सत्रह को शादी है' को सुजीत सरकार बना रहे हैं।
बोल्ड सीन से परहेज नहीं... अगले पेज पर
बोल्ड सीन से परहेज नहीं
खामोशियां अब रिलीज होने वाली है। सपना इसमें एक शादीशुदा युवती की भूमिका निभा रही है जिसकी अपने पति से ज्यादा बनती नहीं है। वह एक गेस्ट हाउस चलाती है। भट्ट कैम्प ने उनसे तीन फिल्मों का करार किया है। खामोशियां को इरोटिक थ्रिलर के रूप में प्रचारित किया जा रहा है और ट्रेलर में बोल्ड सीन की झलक भी देखने को मिलती हैं। सपना के अनुसार उन्हें इस तरह के दृश्यों को करने में कोई झिझक महसूस नहीं होती है और वे इन्हें अभिनय का ही हिस्सा मानती हैं।
सपना में नजर आती हैं बिपाशा-कंगना
सपना का मानना है कि 'खामोशियां' जैसी फिल्म से बेहतर शुरुआत उनकी नहीं हो सकती थी। फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट तो सपना की तारीफ करने में जरा भी नहीं चुकते। वे हमेशा नए टैलेंट को मौका देते आए हैं और उनका मानना है कि सपना में स्टार बनने के सारे गुण मौजूद हैं और वे भी कंगना तथा बिपाशा बसु जैसी आगे जाएंगी। गौरतलब है कि इन दोनों अभिनेत्रियों को मुकेश ने ही अवसर दिया था। उन्हें दूसरी मल्लिका शेरावत भी कहा जा रहा है, लेकिन सपना किसी तरह की तुलना नहीं चाहती। वे सपना के रूप में ही पहचान बनाना चाहती हैं।
फरहान की दीवानी... अगले पेज पर
फरहान की दीवानी
फिल्म रिलीज होने की कगार पर है। सपना खुश भी हैं और साथ ही में नर्वस भी। उनके लिए यह पहला अवसर है इसलिए दोनों तरह की भावनाएं वे महसूस कर रही हैं। बॉलीवुड में सपना अपनी पहचान बनाना चाहती हैं, लेकिन साथ ही वे '24' जैसे टीवी धारावाहिक भी करना चाहती हैं। उनका मानना है कि '24' के दूसरे सीजन में भी उन्हें अवसर मिलेगा। वे तमाम नामी स्टार्स के साथ स्क्रीन शेअर करना चाहती हैं, लेकिन फरहान अख्तर की वे दीवानी हैं।
सपना की फिल्म 'खामोशियां' का ट्रेलर अगले पेज पर...