• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan spoke openly on nephew Arhaan Khans show Dum Biryani
Last Modified: रविवार, 9 फ़रवरी 2025 (17:38 IST)

भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी में सलमान खान ने की दिल खोलकर बात

भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी में सलमान खान ने की दिल खोलकर बात - Salman Khan spoke openly on nephew Arhaan Khans show Dum Biryani
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में अपने भांजे अरहान खान के चैट शो 'डंब बिरयानी' में नजर आए, जहां उन्होंने खुलकर बातें कीं और इमोशनल भी हुए। अरहान, जो अरबाज खान और मलाइका अरोरा के बेटे हैं, अपने इस नए शो को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं। 
 
इससे पहले अरहान के शो में उनके पिता अरबाज खान और चाचा सोहेल खान नजर आ चुके हैं, जिसके बाद यह एपिसोड वायरल हो गया था। शो में सलमान खान ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। 
 
सलमान खान ने अपने करियर से लेकर लव लाइफ और परिवार तक, अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर खुलकर बात की। खास बात ये रही कि सलमान ने अपने परिवार यानी खानदान से जुड़ी कुछ अनसुनी और इमोशनल यादें भी सुनाईं। अपने माता-पिता और भाइयों के साथ उनकी बॉन्डिंग कितनी गहरी है, ये उनकी बातों से साफ झलक रहा था। 
 
इस एपिसोड में सलमान का ऐसा साइड देखने को मिला, जो आमतौर पर फैंस के सामने कम ही आता है, और यही बात इसे और भी खास बना देती है। इन सब के बीच, सलमान खान अपनी मच अवेटेड फिल्म सिकंदर की रिलीज़ की तैयारी में जुटे हैं, जो ईद 2025 पर धमाका करने वाली है। 
 
इस फिल्म को ए. आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है और इसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है और इसे साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक माना जा रहा है। ईद पर भाईजान का जलवा देखने के लिए लोग अभी से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।