• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर

विविध भूमिकाओं में राइमा सेन

विविध भूमिकाओं में राइमा सेन -
IFM
मुनमुन सेन की दो बेटियाँ हैं- रिया सेन और राइमा सेन। रिया सेन का नाम हॉट नायिकाओं में शुमार किया जाता है और नका झुकाव कमर्शियल फिल्मों की ओर है। रिया से विपरीत राइमा ने शुरू से ही ज्यादातर कला फिल्मों में काम किया है।

राइमा की सुंदरता सादगी में छिपी हुई है। अपने छोटे से कॅरियर में उन्हें कई प्रसिद्ध निर्देशकों के साथ काम करने का अवसर मिला है। ‘दमन’, ‘चोखेर बाली’, ‘अंतर महल’, ‘परिणीता’, ‘एकलव्य’ जैसी फिल्मों में राइमा ने विभिन्न चरित्रों को निभाते हुए अपनी अभिनय की रेंज प्रस्तुत की। हिंदी के अलावा बंगाली फिल्मों में भी उन्होंने गंभीर किस्म की भूमिका निभाई है। हाल ही में उनकी दो बंगला फिल्म ‘अनुरानन’ और ‘बांग कनेक्शन’ एक ही दिन प्रदर्शित हुईं।

मनोरमा : सिक्स फीट अंडर
राइमा की फिल्म ‘मनोरमा : सिक्स फीट अंडर’ शीघ्र प्रदर्शित होने वाली है। व्यावसायिक फिल्मों में राइमा यदाकदा ही दिखाई देती हैं। इस फिल्म के निर्देशक नवदीप सिंह हैं। नवदीप के साथ राइमा एक विज्ञापन ‍कर चुकी हैं। राइमा से नवदीप प्रभावित थे।

जब उन्होंने फिल्म बनाने का निश्चय किया तो राइमा को याद किया। राइमा हमेशा से ही अपनी भूमिका को महत्व देती हैं। फिल्म की पटकथा सुनने के बाद ही उन्होंने हाँ की।

‘मनोरमा’ एक मर्डर मिस्ट्री है। इस फिल्म में राइमा एक छोटे शहर की सीधी-सादी लड़की बनी हैं, जो बिना मेकअप के हमेशा सलवार-कमीज पहनती हैं। इस फिल्म में वे मुसीबतों में घिर जाती हैं और अभय देओल की मदद लेती हैं।

IFM
अभय देओल से कोई परेशानी नहीं
पिछले दिनों यह खबर आई थी कि ‘मनोरमा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान नायक अभय देओल ने फिल्म की नायिकाओं राइमा और गुल पनाग को काफी परेशान किया। यूनिट के लोगों के मुताबिक वे नायिकाओं के साथ कुछ ज्यादा ही फ्रेंडली होने की कोशिश कर रहे थे। राइमा के मुताबिक उन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगा। अभय ने कभी भी ऐसा व्यवहार नहीं किया जिससे कि उन्हें परेशानी हो।

जापानीज़ वाइफ
अपर्णा सेन जैसी निर्दे‍शक जब राइमा को अपनी फिल्म के लिए चुने तो यह बात साबित होती है कि राइमा एक अच्छी अभिनेत्री हैं। अपर्णा के साथ काम करना राइमा के लिए गर्व की बात है। अपर्णा ने ‘जापानीज़ वाइफ’ में बजाय अपनी बेटी कोंकणा सेन शर्मा के राइमा को चुना है। अपर्णा सेन के निर्देशन में काम करने के लिए राइमा इतनी उत्सुक थीं कि उन्होंने बिना फिल्म की कहानी पढ़े तुरंत हाँ कर दी।

IFM
माइग्रेशन
जहाँ एक ओर राइमा अपर्णा सेन जैसी निर्देशक के साथ काम कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें एक ओर प्रसिद्ध निर्देशक मीरा नायर के साथ काम करने का अवसर भी मिला है। एड्‍स पर मीरा नायर 12 मिनट की छोटी फिल्म ‘माइग्रेशन’ बना रही हैं। इस फिल्म में वे शाइनी आहूजा की पत्नी बनी हैं। राइमा के मुताबिक भविष्य में वे मीरा नायर के साथ एक संपूर्ण फिल्म करना चाहेंगी।