सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Jagga Jasoos, Box Office, Ranbir Kapoor, Katrina Kaif
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (11:31 IST)

जग्गा जासूस की बॉक्स ऑफिस पर कैसी रहेगी ओपनिंग?

जग्गा जासूस की बॉक्स ऑफिस पर कैसी रहेगी ओपनिंग? - Jagga Jasoos, Box Office, Ranbir Kapoor, Katrina Kaif
आखिरकार अनुराग बसु और रणबीर कपूर की 'जग्गा जासूस' रिलीज होने जा रही है। कई कारणों से इस फिल्म को बनने में देरी हुई। फिर रिलीज आगे बढ़ती रही। फिल्म के बारे में नकारात्मक बातें ज्यादा हुईं जिस वजह से फिल्म की ओपनिंग पर मामूली असर पड़ सकता है। 
 
प्रचार का हुआ असर 
बहरहाल पिछले कुछ दिनों से फिल्म का आक्रामक तरीके से प्रचार किया गया है जिसका सकारात्मक असर हुआ है। फिल्म में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। यह फिल्म अच्छी होने की उम्मीद जगा रही है। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ करियर में बुरे दौर से गुजर रहे हैं। दोनों को हिट की सख्त जरूरत है और यह कमी जग्गा जासूस से पूरी हो सकती है। 


 
दस करोड़ की ओपनिंग 
जहां तक फिल्म की ओपनिंग का सवाल है तो यह जोरदार होने की संभावना तो नहीं है, लेकिन अच्छी जरूर हो सकती है। पहले दिन फिल्म दस करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है। हालांकि फिल्म की लागत को देखते हुए यह आंकड़ा कम लग सकता है, लेकिन फिल्म को लेकर जो माहौल है उसके आधार पर इसे अच्‍छा माना जा सकता है। फिल्म को यदि अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिलती है तो परिवार और बच्चें इसे देखने पहुंच सकते हैं। यदि यह टारगेट ऑडियंस थिएटर में पहुंच गया तो फिल्म का काम आसान हो जाएगा। 


 
अनुराग का अनोखा प्रस्तुतिकरण 
जहां तक निर्देशक अनुराग बसु का सवाल है तो वे गैंगस्टर, मेट्रो, मर्डर और बर्फी जैसी सफल फिल्म दे चुके हैं। उनका प्रस्तुतिकरण बहुत अलग है, यदि दर्शक कनेक्ट हो जाते हैं तो फिल्म सफल वरना 'काइट्स' जैसे हाल हो जाते हैं। जग्गा जासूस के साथ कुछ और फिल्में रिलीज हो रही हैं जिसमें मुख्य मुकाबला हॉलीवुड मूवी 'वार फॉर द प्लेनेट ऑफ द एप्स' से होगा। जग्गा जासूस से बॉलीवुड को बहुत उम्मीद है। 
ये भी पढ़ें
फिल्मकारों को पसंद रहा है जासूस!