मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Cost, Box office, prediction, opening, film, Sanju
Written By

रणबीर कपूर की संजू का बॉक्स ऑफिस का गणित, रिलीज के पहले ही लागत वसूली

रणबीर कपूर की संजू का बॉक्स ऑफिस का गणित, रिलीज के पहले ही लागत वसूली - Cost, Box office, prediction, opening, film, Sanju
रणबीर कपूर की संजू फिल्म 29 जून को रिलीज होने जा रही है। संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर ने धूम मचा रखी है जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग लेगी। संजू को लगभग 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। इसका मतलब है कि आने वाले दो सप्ताहों में यह फिल्म सिनेमाघरों में छाई रहेगी। 
 
संजू का गणित 
यह फिल्म 80 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है। 20 करोड़ रुपये प्रचार पर खर्च किए गए हैं। इस तरह से यह फिल्म सौ करोड़ रुपये में निर्माता को पड़ी है। फिल्म के म्युजिक, सैटेलाइट, डिजिटल और ओवरसीज़ राइट्स 100 करोड़ रुपये में बिके हैं। यानी कि रिलीज के पहले ही लागत वसूल हो गई है और पहले दिन से फिल्म निर्माता को मुनाफा देगी। 

 
कैसी होगी बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत? 
संजू का ट्रेलर जिस तरह से पसंद किया गया है उसे देख कहा जा सकता है कि यह‍ फिल्म बम्पर ओपनिंग लेगी। पहले दिन का आंकड़ा 30 करोड़ रुपये का हो सकता है। पहला वीकेंड सौ करोड़ के आसपास रहेगा और पहला सप्ताह 160 करोड़ रुपये के आसपास। फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस 250 करोड़ रुपये के ऊपर रहेगा। यह रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होगी। 


 
हिरानी का सौ प्रतिशत रिकॉर्ड 
फिल्म के हीरो रणबीर कपूर की पिछली कुछ फिल्में खास नहीं चली, लेकिन 'संजू' हिरानी की फिल्म है। राजकुमार हिरानी का बतौर निर्देशक शत-प्रतिशत रिकॉर्ड है। उनकी हर फिल्म ने सफलता हासिल की है और आय के नए कीर्तिमान बनाए हैं। 
ये भी पढ़ें
संजू के सेट पर जब संजय दत्त आए तो मेरी हालत खराब हो गई थी: रणबीर कपूर