मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Dutt, Sanju, Ranbir Kapoor, Rajkumar Hirani
Written By

संजय दत्त ने इसलिए अब तक नहीं देखी 'संजू'

संजय दत्त
संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर सुपरहिट रहा है जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग लेगी। रणबीर कपूर तो मानो संजय दत्त के रोल में ऐसे ढल गए हैं कि लगता है सचमुच में संजय दत्त ने ही यह रोल अदा किया है। 
 
संजू को अब तक संजय दत्त ने नहीं देखा। उन्होंने ये देखना भी मुनासिब नहीं समझा कि फिल्म में कुछ गलत तो नहीं है। संजय दत्त का कहना है कि राजकुमार हिरानी पर उन्हें पूरा भरोसा है कि वे जो कुछ भी दिखाएंगे, सही ही होगा। हिरानी पर अविश्वास करने का तो कोई कारण ही नहीं है। 
 
संजय दत्त इस फिल्म को रिलीज होने के बाद देखना चाहते हैं। वे कुछ दिनों बाद दर्शकों के बीच इस फिल्म को देखेंगे ताकि दर्शकों की सही प्रतिक्रिया जान सके। दर्शक उनके बारे में क्या कहेंगे वे दर्शकों के बीच रह कर ही जान पाएंगे। 
 
संजू में रणबीर के अलावा दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, बोमन ईरानी, करिश्मा तन्ना और परेश रावल जैसे कलाकार हैं।