• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर

शिल्पा की लोकप्रियता को भुनाने का प्रयास

‘ऑटो शंकर’ बनी ‘शिल्पा : द बिग डॉन’

शिल्पा शेट्टी शिल्पा : द बिग डॉन
कई बार ऐसा हो चुका है जब कलाकार के सफल होने के बाद उसके संघर्ष के दिनों में की गई फिल्म को या फ्लॉप फिल्म को फिर से नए प्रचार के साथ प्रदर्शित किया जाता है। भले ही फिल्म में उसकी भूमिका छोटी हो।

शिल्पा शेट्टी के साथ भी ऐसा ही होने जा रहा है। जनवरी 2008 में उसकी फिल्म ‘शिल्पा : द बिग डॉन’ के प्रदर्शन की घोषणा की गई है। यह फिल्म 2005 में प्रदर्शित हिट कन्नड़ फिल्म ‘ऑटो शंकर’ का हिंदी रीमेक है। हिंदी में इसे नाम बदलकर प्रदर्शित किया जा रहा है। यह सब शिल्पा को हाल ही में मिली लोकप्रियता को देख किया जा रहा है।

इस बात से शिल्पा बिलकुल अनभिज्ञ थी कि उसकी कोई फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म के पोस्टर और विज्ञापन के जरिए ही उसे पता चला कि उसके द्वारा क्षेत्रीय भाषा में अभिनीत की गई‍ फिल्म को हिंदी में डब कर प्रदर्शित किया जा रहा है।

शिल्पा के प्रचारक डेल भगवागर के मुताबिक इससे शिल्पा को दु:ख पहुँचा है। उनके अनुसार शिल्पा को फिल्म के शीर्षक पर भी काफी आश्चर्य हुआ। फिल्म में उसने लेडी डॉन की भूमिका निभाई है, लेकिन फिल्म का नाम ‘शिल्पा : द बिग डॉन’ उसकी ‘बिग ब्रदर’ की लोकप्रियता को भुनाने के उद्देश्य से रखा गया है।

इस फिल्म में दो गीत शिल्पा के ऊपर आधारित है। ‘शिल्पा शेट्टी, शिल्पा शेट्टी, शिल्पा शेट्टी रे, रूप ऐसा के लूट जाएँ हम तो यहीं रे’ तथा ‘शिल्पा शेट्टी इसकी हो गई, ऐश्वर्या राय, मुमताज भी गई… कैसा ये मेल है, तू ही अनमोल है, आजा आजा बाहों में’।

फिल्म की कहानी ऑटो रिक्शा ड्राइवर शंकर के इर्दगिर्द घूमती है। शिल्पा गरीबों को ब्याज पर पैसा देती है और पैसे वसूलने के लिए क्रूर तरीके अपनाती है। शंकर से प्यार हो जाने के बाद उसके व्यवहार में बदलाव आता है।

फिल्म को डी राजिंदर बाबू ने निर्देशित किया है। इसमें शिल्पा के साथ कन्नड़ फिल्मों के सुपर स्टार उपेन्द्र, राधिका और सुधारानी भी हैं। फिल्म की शूटिंग आस्ट्रिया, फिनलैंड, बैंगलोर पैलेस और मैसूर लैम्प फैक्ट्री में की गई है।

इस फिल्म में शिल्पा के फोटो को देखकर मदुराई के एक वकील कोर्ट में पहुँच गए थे। उनका कहना था कि शिल्पा के फोटो अश्लीलता की श्रेणी में आते है। क्या शिल्पा फिल्म को रुकवाने के लिए कोर्ट की शरण लेगी? इस पर डेल का कहना है कि यह सही नहीं होगा। हालाँकि यह शिल्पा की सहमति के बिना हो रहा है, लेकिन बतौर एक प्रचारक मैं शिल्पा को उसी की फिल्म रूकवाने की सलाह नहीं दूँगा।