• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आलेख
  6. मुझे छोटे स्कर्ट पहनने की जरूरत नहीं : कैटरीना कैफ
Written By भाषा

मुझे छोटे स्कर्ट पहनने की जरूरत नहीं : कैटरीना कैफ

मैं करीना की दीवानी हूँ

Katrina Kaif : I don't need to show my legs | मुझे छोटे स्कर्ट पहनने की जरूरत नहीं : कैटरीना कैफ
IFM
अभी ज्यादा दिन नही हुए जब कैटरीना कैफ ने करीना कपूर की आलोचना की थी, परंतु आज वे ‘कमबख्त इश्क’ की अदाकारा की बड़ी प्रशंसक होने का दावा कर रही हैं। कैटरीना ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें दर्शकों को खींचने के लिए छोटे स्कर्ट पहनने और अपनी टाँगे दिखाने की जरूरत नहीं है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका इशारा ‘कमबख्त इश्क’ में छोटे कपड़े पहने करीना की ओर है। हालाँकि कैटरीना ने कहा है कि वे करीना के काम की प्रशंसक हैं और इस फिल्म में उनके अभिनय का उन्होंने लुत्फ उठाया।

न्यूयॉर्क विशेष फिल्म
‘न्यूयार्क’ की सफलता और इसमें अपने अभिनय की प्रशंसा पाकर उत्साहित कैटरीना ने कहा ‘‘अपनी अनोखी कहानी के कारण न्यूयार्क एक विशेष फिल्म है। मैं खुश हूँ कि मेरी मुलाकात कबीर खान जैसे अच्छे निर्देशक से हुई।’’

‘दे दना दन’ के लिए खून बहाया
प्रियदर्शन की अगली फिल्म ‘दे दना दन’ के बारे में उन्होंने बताया ‘‘मैंने खुद को चार बार घायल किया। मेरे पीठ और गर्दन अब भी दर्द दे रहे हैं। अक्षय कुमार का कहना है कि हमने इस फिल्म के लिए इतना खून बहाया है कि फिल्म जरूर हिट होगी।’’

जन्मदिन परिवार के साथ
16 जुलाई को अपना 25वाँ जन्मदिन परिवार के साथ मनाने के लिए लंदन जा रही कैटरीना की उस दिन के लिए कोई खास योजना नहीं है। उन्होंने कहा ‘‘काफी दिनों के बाद हम छह बहनें साथ होंगी।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या उस दिन सलमान साथ नहीं होंगे? उनका कहना था ‘‘ यह सबके लिए महत्वपूर्ण नहीं है।’’

गौरतलब है कि पिछने साल उनके जन्मदिन की पार्टी में ही सलमान खान और शाहरुख खान की भिड़ंत हुई थी।

(भाषा)