• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. जेनेलिया डिसूजा और लाइफ पार्टनर
Written By समय ताम्रकर

जेनेलिया डिसूजा और लाइफ पार्टनर

जेनेलिया
IFM
‘जाने तू... या जाने ना’ में अदिती का किरदार निभाकर लोकप्रियता बटोरने वाली जेनेलिया डिसूजा की ‘लाइफ पार्टनर’ प्रदर्शित होने वाली है। शादी के आसपास घूमने वाली इस फिल्म में जेनेलिया ने संजना का किरदार निभाया है।

जेनेलिया के अनुसार उन्हें संजना की भूमिका निभाने में बड़ा मजा आया। इस किरदार की सोच और व्यवहार उनसे बिलकुल अलग है। ऐसा चरित्र जो आपसे बिलकुल जुदा हो, उसे फिल्म में निभाना चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ आनंददायी भी होता है।

इस फिल्म में ‘अरेंज मैरिज’ और ‘लव मैरिज’ के गुण और दोष बताए गए हैं। जेनेलिया को किस मैरिज पर यकीन है? इस मामले में जेनेलिया की सोच एकदम स्पष्ट है। उनके अनुसार लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, जीवनसाथी भरोसेमंद होना चाहिए।

वैसे बात शादी और प्यार की हो रही है तो बता दें कि जेनेलिया का नाम हमेशा से ही रितेश देशमुख से जुड़ता आया है। ‘तुझे मेरी कसम’ (2003) दोनों की पहली फिल्म थी और उसी समय से उन्हें एक-दूसरे का साथ अच्छा लगता है। बाद में जेनेलिया दक्षिण भारत में फिल्में करने लगीं और फिर उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया।

सूत्रों का कहना है कि रितेश और जेनेलिया एक-दूसरे को बेहद चाहते हैं, लेकिन घर वालों के विरोध के कारण दोनों इस बात को स्वीकारने में हिचकते हैं। जेनेलिया भी इस बारे में रटा-रटाया जवाब देती हैं जो आमतौर पर हर कलाकार देता है कि हम अच्छे दोस्त हैं।

‘जाने तू... या जाने ना’ की कामयाबी के बाद बॉलीवुड में जेनेलिया को एक और मौका मिला है। यह अवसर हर किसी को नहीं मिलता। इसलिए जेनेलिया इस अवसर को गँवाना नहीं चाहती हैं। सोच-समझकर वे फिल्मों का चुनाव कर रही हैं।

जेनेलिया हिंदी फिल्मों के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्में भी करते रहना चाहती हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों में उन्हें दमदार रोल मिलते हैं तो हिंदी फिल्मों के जरिये उनकी लोकप्रियता बढ़ती है।

जेनेलिया की उम्र ऐसी है कि बॉलीवुड के हर हीरो की वे हीरोइन बन सकती हैं। ‘इट्स माय लाइफ’, ‘हुक या क्रूक’ और ‘याहू’ जैसी फिल्में वे कर रही हैं। जहाँ एक ओर वे जॉन अब्राहम और शाहिद कपूर जैसे स्थापित हीरो के साथ हैं तो दूसरी ओर वे हरमन बावेजा के साथ भी फिल्म कर रही हैं।

जेनेलिया की रफ्तार भले ही धीमी है, लेकिन वे मजबूती के साथ आगे बढ़ रही हैं।