• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2020
  4. सपा का ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव में नहीं करेंगे गठबंधन, राजद का करेंगे समर्थन
Written By Author अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 22 सितम्बर 2020 (10:36 IST)

सपा का ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव में नहीं करेंगे गठबंधन, राजद का करेंगे समर्थन

Samajwadi Party | सपा का ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव में नहीं करेंगे गठबंधन, राजद का करेंगे समर्थन
लखनऊ। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट अब उत्तरप्रदेश में भी दिखने लगी है। जहां बिहार के चुनाव को लेकर बिहार में सभी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ-साथ राष्ट्रीय पार्टियां चुनावी तैयारी करने में जुड़ गई हैं तो वहीं अब समाजवादी पार्टी ने भी बिहार में चुनावी गणित बदलने के लिए बड़ा कदम उठाया है और उसने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार के विधानसभा चुनाव 2020 में समाजवादी पार्टी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं कर रही है लेकिन बिहार के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के सभी उम्मीदवारों को समर्थन जरूर करेगी जिसके बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है।
बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं और उसने अपने टि्वटर हैंडल से एक बयान जारी करते हुए कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी किसी भी पार्टी से गठबंधन न करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। 
 
इसके बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है और यह स्पष्ट हो गया है कि समाजवादी पार्टी बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार के खिलाफ न तो कोई प्रत्याशी उतारेगी और न ही राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों का विरोध करेगी बल्कि बिहार में होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी खुलकर राष्ट्रीय जनता दल के हर एक प्रत्याशी का जोरशोर के साथ समर्थन करेगी।
 
इसके बाद बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के लिए यह राहतभरी खबर है और अब बिहार में एक वर्ग विशेष का वोट बांटने का डर भी समाप्त हो गया है और यह राष्ट्रीय जनता दल के लिए राहत पहुंचाने वाला यह फैसला हो सकता है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस live Updates : ओडिशा में 4189 नए मामले, अब तक 1,88,311 संक्रमित