भारत में एक दिन में कोविड-19 के 75,083 नए मामले सामने आए, 1,01,468 लोगों ने कोरोना को हराया। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 55,62,663 हुए। 1,053 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 88,935 हो गई। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 9,75,861 मरीजों का अभी इलाज जारी है जबकि 44,97,867 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...