सौंदर्य उपचार तथा सौंदर्य संसाधन दोनों ही सदियों से स्त्रियों के मनपसंद विषय रहे हैं। प्राचीनकाल में रानी-महारानियों द्वारा गुलाब की पत्तियों और इत्र का सहारा लेकर स्नान करने या सुगंधित उबटन लगाने की परंपरा हो, या फिर आज से 20-30 साल पहले चिमटा गर्म कर लटों को घुँघराला बनाने की परंपरा हो, महिलाएँ सुंदरता के नित नए आयाम तलाशती रहती हैं। अब तो सौंदर्य प्रसाधन बाजार का एक बड़ा हिस्सा बन चुके हैं। यही नहीं सुंदरता में चार चाँद लगाने वाले सारे तरीके कहीं-न-कहीं रचनात्मकता एवं कल्पनाशीलता से भी जुड़े होते हैं। चाहे वो विभिन्न हेयर स्टाइल्स हों, माथे पर लगने वाली बिंदियों की हजारों डिजाइन्स हों या फिर 'नेल आर्ट' के चमकते सितारे हों। नख से शिख तक श्रृंगार के अद्भुत रंग सजाती हैं महिलाएँ।
ND
ND
नेल आर्ट का मतलब है कोई भी डेकोरेटिव पॉलिश, पेंट या फिर अन्य एसेसरीज, जो नाखूनों पर पहनी या लगाई जाए। मूल रूप से इसे आर्टिफिशियल नेल टेक्नोलॉजी कहा जाता है। इसकी शुरुआत अमेरिका में लगभग 30 साल पहले हुई। इसमें रंग-बिरंगी नेल-पॉलिश से लेकर छोटे-छोटे सितारे, मोती, नग और फूल आदि तक का प्रयोग किया जाता है। नेल आर्ट का क्रेज टैटू क्रेज से ज्यादा अलग नहीं है। इसके लिए भी बकायदा पार्लर्स में अलग और महत्वपूर्ण स्थान होने लगा है। लोग खासे दाम देकर अपने नाखून रंगवा...मतलब सजवा... हाँ दोनों ही कर रहे हैं। गुड़गाँव (दिल्ली) में तो एक अंतरराष्ट्रीय नेल एक्सपर्ट एक 'नेल स्पा' खोलने जा रही हैं। इसी तरह एक ब्यूटी सैलून ने नेल आर्ट मशीन इंस्टाल कर रखी है। इस मशीन की मेमोरी में लगभग 2500 डिजाइन्स स्टोर रहती हैं। इसका प्रयोग भी बेहद सरल है। बस अपनी मनपसंद डिजाइन चुनिए और मशीन के नीचे अपने नाखून रख दीजिए, आपकी पसंद की गई डिजाइन नाखून पर प्रिंट हो जाएगी।
यही नहीं इस मशीन के जरिए आप अपने किसी प्रिय व्यक्ति की फोटो भी स्कैन करवाकर अपने नाखून पर छपवा सकते हैं। इस प्रकार ढेर सारी कल्पनाशीलता के साथ छोटे-से नाखून पर तमाम तरह के कलात्मक प्रयोग कर लिए जाते हैं। यहाँ तक कि नाखूनों को छिदवाकर उनमें नथनी जैसी चीज भी पहन ली जाती है। प्लेन कलर से रंगे नाखूनों पर गोल्डन या सिल्वर फूलों की बरसात, या नन्हे सितारों, लेसें और मोतियों की सजावट, या फिर अलग-अलग शेड्स का कलर स्प्रे, टैटूज और इसी तरह का बहुत कुछ नाखूनों पर सजाया जा रहा है। चाहें तो सारे नाखूनों पर एक सी डिजाइन बनाइए या फिर हर नाखून पर अलग-अलग प्रयोग कर डालिए। अब आप अगर ये सोच रहे हैं कि आप नाखून लंबे करने के झंझट में नहीं पड़ना चाहतीं तो कोई बात नहीं, आप आर्टिफिशियल एक्रिलिक नेल्स भी प्रयोग कर सकती हैं। नेल आर्ट के ये सारे प्रयोग 200 रु. की रेंज से शुरू होकर हजारों रुपए तक जा सकते हैं, जैसा भी आप चाहें। लेकिन हाँ जो भी करें उसके साथ नाखूनों के स्वास्थ्य तथा स्वच्छता का भी पूरा ख्याल रखें। नेल आर्ट के प्रयोग के बाद क्यूटिकल ऑइल से मसाज करें तथा नाखूनों का ख्याल रखें। तो अब जब भी आप एक ही तरह की नेलपॉलिश से बोर हो जाएँ तो बस उठाइए कुछ चमकते नन्हें सितारे और सजा लीजिए अपने नाखूनों पर।