• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By WD

लोकप्रिय हो रही है स्पा थैरेपी

लोकप्रिय हो रही है स्पा थैरेपी -
NDND
एक तो टेंशन भरी जिंदगी ऊपर से कहर बरपाती गर्मी। हर व्यक्ति गर्मी से खुद को बचाने का उपाय ढूँढने में लगा हुआ है। मिलिनेयम सिटी के हाई प्रोफाइल लोग गर्मी से बचने के लिए स्पा ट्रीटमेंट और थेरेपी का सहारा ले रहे है। स्पा सेंटर वालों की मानें तो पहले इस थेरेपी का सहारा गिने-चुने लोग ही लेते थे मगर अब यह थेरेपी कामकाजी लोगों की थकान और अवसाद मिटाने के लिए पहली पसंद हो गई है।

इसी कारण बड़े-बड़े होटल के अलावा स्पा सेंटर आज शहर के कोने-कोने में खुलने लगे हैं। हर देश की अपनी स्पा तकनीक और विशेषताएँ होती हैं जिसके माध्यम से वे अपने ग्राहकों को इसकी सेवा प्रदान करते हैं। भारत में मौजूद अधिकांश स्पा सेंटर में इस थेरेपी में आधुनिक और पारंपरिक पद्धति का इस्तेमाल किया जाता है।

यहाँ आप जाकर आप अपनी पसंद के थेरेपी चुन सकते हैं। स्पा ट्रीटमेंट से आप अपने धूप में टैन हुई स्किन को तो ठीक कर ही सकते हैं। साथ ही यह आपको दिमागी सुकुन देने के साथ-साथ तरोताजा भी बनाती है।

अरोमा थरेपी, हाइड्रो थेरेपी, श्रीरोधारा थेरेपी, हवाई मसाज, थाई मसाज और हर्बल बॉडी ग्लो थेरेपी आदि का चुनाव आप अपनी समस्या के मुताबिक कर सकते हैं। यह सब आपकी थकान तो मिटाता ही है साथ ही त्वचा को फिर से तरोताजा बना देता है।

भारतीय स्पा की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें आयुर्वेदिक पद्धति के माध्यम से भी आप जवाँ और फ्रेश महसूस कर सकते हैं। आमतौर से स्पा सेंटर में ड्राई और लिक्विड स्पा थेरेपी की जाती है। हर्बल हीलिंग थेरेपी में आयुर्वेदिक चीज जैसे ग्रीन टी, प्राकृतिक तेल, उबटन के अलावा फल और सब्जी का प्रयोग किया जाता है। इस थेरेपी में इन दिनों डेड स्कीन हटाने के लिए जिंदा मछली का भी प्रयोग किया जा रहा है।