बालों में होने वाले फंगल इंफेक्शन के लक्षण
रोगाणुओं के स्रोत हम सभी के आसपास मौजूद रहते हैं, परंतु हम तब तक उससे ग्रसित नहीं हो सकते जब तक हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है। जैसे ही हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ती है हम रोग से ग्रसित हो जाते हैं। बालों में होने वाला फंगल इंफेक्शन इसी का उदाहरण है। यह इंफेक्शन फंगस युक्त टॉवेल, कंघे आदि से फैलता है, परंतु यदि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है तो संक्रमण युक्त वातावरण में भी हम फंगस से मुक्त रह सकते हैं। इन फंगल इंफेक्शन को निम्न लक्षणों द्वारा पहचाना जा सकता है।1.
बालों का अधिक संख्या में झड़ना।2.
सिर पर परतदार डेंड्रफ3.
तीव्र खुजली एवं जलन4.
पसीने के बाद खुजली5.
सिर पर बाल रहित पैच का बनना।