• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By WD

बादाम व चंदन से निखारें त्वचा

बादाम व चंदन से निखारें त्वचा -
NDND
प्रकृति ने हम फल, फूल, व पत्तियों के रूप में एक ऐसा खजाना दिया है, जिसमें सौंदर्य का वरदान छुपा है। आइए जानते हैं कि किस तरह हम इनसे अपने सौंदर्य को निखार सकते हैं -

बादाम व संतरा :
यदि चेहरे पर चेचक, छोटी माता या बड़ी फुंसियों के दाग रह गए हैं तो दो पिसे हुए बादाम, दो चम्मच दूध और एक चम्मच सूखे संतरों के छिलकों का पावडर मिलाकर आहिस्ता-आहिस्ता फेस पर मलें और छोड़ दें। करीब एक घंटे बाद वॉश कर लें। नियमित लगाने से आपको फर्क खुद महसूस होने लगेगा।

कच्चा दूध व चंदन पावडर :
धूप से हुई साँवली त्वचा में फिर से निखार लाने के लिए नारियल पानी, कच्चा दूध, खीरे का रस, नींबू का रस, बेसन और थोड़ा-सा चंदन का पावडर मिलाकर उबटन बनाएँ। इसे नहाने के एक घंटे पहले लगा लें। सप्ताह में दो बार करें। साँवलापन खत्म होकर त्वचा स्निग्ध होकर फेयर होने लगेगी।