• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
  6. निखरे चेहरे से करें मानसून का स्वागत
Written By WD

निखरे चेहरे से करें मानसून का स्वागत

Beauty Tips for Mansoon | निखरे चेहरे से करें मानसून का स्वागत
- मोना अग्रवाल

ND
ND
स्वस्थ त्वचा पाने के लिए त्वचा की नियमित सफाई करना बहुत जरूरी है। इससे त्वचा पर मौजूद तेल, पसीना, धूल-मिट्टी इत्यादि हट जाते हैं और त्वचा खिली-निखरी नजर आती है।

त्वचा की सफाई के लिए किसी अच्छे फेस वॉश से दिन में दो बार चेहरा धोएँ।

चेहरा धोने के बाद त्वचा की अंदरूनी सफाई के लिए फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

यदि आप घरेलू स्क्रब का प्रयोग करना चाहती हैं तब चावल के आटे में थोड़ा दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़िए। कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरा धो डालिए।

नीम डालकर उबाले पानी से भी चेहरा धो सकती हैं।

सफाई के बाद बारी आती है टोनिंग की। बारिश के मौसम में हवा एवं पानी में बैक्टीरिया बहुत तेजी से पनपते हैं। इस कारण खुजली, त्वचा पर रैशेज होना आम बात है। इसलिए एक अच्छे एंटी-बैक्टीरियल टोनर का प्रयोग करके आप इन सबसे बच सकती हैं।