शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By ND

त्वचा दिखे जवाँ-जवाँ

त्वचा दिखे जवाँ-जवाँ -
अर्चना जैन

NDND
* दूध की मलाई में सूरजमुखी के फूल की पंखुड़ियाँ मिलाकर चेहरे पर मलें। १५ मिनट उपरांत चेहरा स्वच्छ पानी से धो लें। आपका चेहरा दमकने लगेगा।

* गुलाब के फूल की ताजा पंखुड़ियों में नीबू का रस मिलाकर मैश करें। इसे चेहरे पर लगाएँ। चेहरा ताजा गुलाब के फूल की तरह खिलकर महक उठेगा।

* ठंडी मलाई में केसर डालकर मैश करें। पूरे बदन पर इसका लेप करें। १० मिनट ठहरकर स्नान कर लें। त्वचा एक नए अंदाज में दमकने लगेगी।

* कूल्हे और जाँघों को सुडौल बनाने के लिए उन पर नित्य मालिश करें। पैर व एड़ियों को संतरे के रस में गुलाब जल मिलाकर मालिश करें।

* सरसों के तेल में पीले गेंदे के फूल को अच्छी तरह मसलें। फिर इसे छानकर त्वचा पर मालिश करें। आपकी त्वचा कंचन की तरह निखर उठेगी।

* हल्दी की गाँठ को पानी के साथ घिसकर चेहरे पर यह लेप लगाने से चेहरा निखर उठता है।

  जायफल, चंदन और केसर को पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लेप करें। १५ मिनट उपरांत चेहरा स्वच्छ पानी से धो लें। चेहरा नई आभा लिए दमक उठेगा।      
* दो चम्मच चंदन पावडर, कुछ बूँदे ग्लीसरीन, आधा चम्मच तेल, एक चम्मच कच्चा दूध और कुछ बूँदे नीबू का रस मिलाकर लगाएँ। आप पूरी निखर जाएँगी।

* टमाटर के गूदे में पिसी हुई हल्दी व शहद मिलाकर लगाने से चेहरे पर आकर्षक निखार आता है।

* पपीते के गूदे में संतरे का रस, गुलाब जल, शहद और ग्लीसरीन मिलाकर मैश करे। इस पेस्ट को लगाने से शरीर निखर जाता है।

* दही में पलाश के फूल को कुछ देर भींगने दें। फिर इसे मैश करके पेस्ट बना लें। इसे चेहरे, गर्दन व हाथ पर लगाएँ। त्वचा गुलाबी आभा से निखर उठेगी।

* जायफल, चंदन और केसर को पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लेप करें। १५ मिनट उपरांत चेहरा स्वच्छ पानी से धो लें। चेहरा नई आभा लिए दमक उठेगा।

* एक बड़ा चम्मच मलाई में ३ केसर के कतरे या थोड़ी-सी हल्दी मिलाकर खूब घोटें। फिर इसे चेहरे, गर्दन, हाथ, पीठ, पेट, पैर पर २० मिनट तक लगाएँ। कुछ देर ठहर कर स्नान कर लें। यह क्रम हफ्ते भर तक नित्य करने से आपकी त्वचा निखर उठेगी।

* चेहरे की रंगत सँवारने के लिए एक चम्मच गुलाब जल व चुटकी भर हल्दी मिलाकर लेप करें। १० मिनट उपरांत ताजे पानी से चेहरा धो लें।