गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By गायत्री शर्मा

डैंड्रफ हो जाएगा छू-मंतर

डैंड्रफ हो जाएगा छू-मंतर -
NDND
डैंड्रफ के दूरगामी परिणाम सफेद बाल, बालों का कमजोर होना, सिर में खुजली की समस्या आदि होते हैं। कई बार अलग-अलग प्रकार के शैंपू इस्तेमाल करने के बावजूद भी इस समस्या का कोई स्थायी हल नहीं निकलता है और कुछ समय बाद डैंड्रफ फिर से हमारे सिर में कब्जा जमा लेती है।

हमारी प्रकृति ने हमें कई ऐसे पदार्थ प्रदान किए हैं, जिनके इफेक्ट तो बहुत हैं परंतु साइड इफेक्ट ना के बराबर हैं। आप भी आजमाएँ कुछ ऐसे ही नुस्खे और बनाएँ अपने बालों को घना, काला, चमकदार व डैंड्रफ फ्री।

* एक कप पानी में आधे नींबू का रस मिलाकर शैंपू करने के बाद इस घोल से सिर धोएँ। एक माह में दो बार प्रयोग करने से धीरे-ध‍ीरे डैंड्रफ समाप्त होने लगती है।

* रात्रि में नारियल के तेल में भी नींबू का रस मिलाकर सिर में मालिश करके सुबह बालों में शैंपू करने पर डैंड्रफ समाप्त होती है।

* ताजे नारियल के दूध को छानकर उससे सिर की मालिश करें तथा अगले दिन सिर धो लें।

* नारियल के तेल में यूकेलिप्टस के तेल की कुछ बूँदें मिलाकर सिर की मालिश करना चाहिए।

* नारियल के तेल को हल्का गर्म करके इसमें एक लहसुन की कली तथा एक चम्मच तिल का तेल मिलाकर कुछ देर रखें तथा फिर इस तेल से सिर की मालिश करें।