मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By ND

जाड़े में भी खिलखिलाए त्‍वचा

जाड़े में भी खिलखिलाए त्‍वचा -
- नीता राव

NDND
सर्दी का मौसम आते ही त्वचा रुखी और कटी-फटी सी रहने लगती है। ऐसे में त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए अपनाएँ कुछ उपाय-

* मौसम में नमी की कमी के कारण त्वचा पर भी रुखापन आ जाता है। खासतौर पर हाथ-पैरों व होंठ पर। ऐसे में नहाते समय शरीर की देखभाल करना बेहद जरूरी है। अगर नहाने के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर लगाएँ तो त्वचा में नमी को बरकरार रखा जा सकता है।

* हाथों पर रात में सोते समय मलाई लगाएँ।

* जिन्हें मलाई सूट न होती हो वे नीबू में ग्लिसरीन व गुलाब जल मिलाकर उसे रात को सोते समय हाथ व पाँव में लगा लें। इससे त्वचा का रुखापन कम हो जाता है।

* नहाने से पहले बेसन में थोड़ा- सा दही व चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएँ। इसे शरीर पर मलें। इसके बाद साबुन लगाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इससे शरीर अच्छी तरह से साफ हो जाता है।

* नहाने के लिए बहुत गरम पानी इस्तेमाल न करें। और नहाने के बाद बॉडी लोशन लगाएँ।

* रात को सोने से पहले पाँवों को गुनगुने पानी में डुबोकर रखें। फिर कोई क्रीम या मॉइश्राइचर लगा लें। गरम पानी से एड़ियों की त्वचा
  नहाने से पहले बेसन में थोड़ा- सा दही व चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएँ। इसे शरीर पर मलें। इसके बाद साबुन लगाने की आवश्यकता नहीं है      
मुलायम बनेगी।

* नहाने से पहले नीबू व हल्दीयुक्त क्रीम से भी एड़ियों की मसाज की जा सकती है।

* 1/2 बाल्टी गुनगुने पानी में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएँ। नहाने के बाद इससे आखिर रिंज करें। इससे थकान दूर होती है व त्वचा मुलायम बनती है।

* नहाने के पहले शरीर पर सरसों का तेल गुनगुना करके उसकी मालिश करें। इससे त्वचा का रुखापन और खुजली दूर होती है।

* नमक के गुनगुने पानी में हाथ व पाँव को सेंकने से त्वचा मुलायम रहती है।

* फटे होंठो पर कच्चा दूध व दूध की मलाई लगाएँ।