रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. What is keratin treatment side effects
Written By

Keratin Treatment करवाने से पहले जान ले ये बातें

Keratin Treatment
Keratin Treatment Side Effects
Keratin Treatment : कई टीवी शो में एक्ट्रेस को देखकर लगता है कि काश हमारे भी इतने सुंदर और स्मूथ बाल होते। सुंदर बाल हमें और अधिक आकर्षित बनाते हैं इसलिए कई लोग सुंदर बालों के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट करवाते हैं। इन ट्रीटमेंट में से सबसे आम केराटिन ट्रीटमेंट (keratin treatment) है जो हमारे बालों को शाइनी, फ्रिज फ्री और सिल्की बनाता है। अक्सर आपने कई लोगों के केराटिन ट्रीटमेंट वाले बाल देखे होंगे और आपकी भी कभी इस ट्रीटमेंट को करवाने की इक्छा की होगी। इस ट्रीटमेंट को करवाने से पहले आपको कुछ नुकसान जानना भी ज़रूरी है तो चलिए जानते हैं कुछ बातों के बारे में जो आपको ज़रूर पता होना चाहिए।
 
क्या है केराटिन ट्रीटमेंट? | What is keratin treatment?
 
  • केराटिन एक प्रकार का प्रोटीन है जो हमारे बालों में प्राकृतिक रूप से मौजूद होता है। न्यूट्रिशन (nutrition) की कमी व बढ़ती उम्र के साथ ये प्रोटीन कम होने लगता है जिसके कारण आपके बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं।
  • केराटिन ट्रीटमेंट एक प्रकार की केमिकल प्रोसेस (chemical process) है जिसमें कई तरह के प्रोडक्ट, ब्लो ड्राई और हीट स्ट्रैटनर के जरिए बालों को सीधा व स्मूद बनाया जाता है साथ ही आपके बाल शाइन भी करते हैं। 
  • इस ट्रीटमेंट के जरिए आपके बाल फ्रिज फ्री रहते हैं और साथ ही इस ट्रीटमेंट के प्रोडक्ट कभी बालों की स्कैल्प में नहीं लगाए जाते हैं। पर हर किसी को ये ट्रीटमेंट सूट नहीं होता है साथ ही इसके कुछ नुकसान भी है।
 
क्या हैं केराटिन ट्रीटमेंट के नुकसान | Keratin treatment side effects?
 
1. बालों की सेहत के लिए है हानिकारक
केराटिन ट्रीटमेंट भले ही आपके बालों को स्ट्रैट (straight) और स्मूथ बनाता है पर ये आपके बालों की लॉन्ग टर्म ग्रोथ (long-term growth) के लिए हानिकारक है। अत्यधिक केमिकल और हीट के कारण आपके बाल डैमेज होते हैं। 
 
2. बाल झड़ने की समस्या 
अध्यधिक केराटिन ट्रीटमेंट करवाने से आपको बाल झड़ने की समस्या हो सकती है इसलिए इस ट्रीटमेंट का सिमित रूप से ही इस्तेमाल करें। ज़्यादा केमिकल आपके बालों की जड़ों को कमजोर कर सकते हैं।
 
3. Formaldehyde का प्रयोग 
Formaldehyde एक प्रकार का केमिकल है जो केराटिन ट्रीटमेंट के प्रोडक्ट में मौजूद होता है। ये केमिकल न सिर्फ आपके बालों को डैमेज करता है बल्कि आपके शरीर के लिए भी हानिकारक है।
 
4. महंगा और बहुत लंबे प्रोसेस वाला ट्रीटमेंट 
केराटिन ट्रीटमेंट की कीमत काफी महंगी होती है। परमानेंट ट्रीटमेंट के लिए आपको लगभग 8000 रुपए देने होंगे साथ ही ये आपके बालों की लेंथ (length) पर भी निर्भर करता है। इस ट्रीटमेंट के लिए आपको करीब 5-6 घंटे देने पड़ते हैं।
 
5. लॉन्ग टर्म तक नहीं टिकता है 
अगर आप परमानेंट केराटिन ट्रीटमेंट (permanent keratin treatment) करवाते हैं तब भी आपके बाल कुछ समय बाद फ्रिज़ी लगने लगेंगे। ये ट्रीटमेंट कुछ समय तक ही टिकता है और इसके बाद बाल रूखे और बेजान लगने लगते हैं।