• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. How to use Hair Serum
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 मई 2023 (15:30 IST)

कैसे करें Hair Serum का इस्तेमाल? जानिए top 5 benefits

कैसे करें Hair Serum का इस्तेमाल? जानिए top 5 benefits - How to use Hair Serum
Hair serum kaise use kare : आपने टीवी पर कई हेयर सीरम के विज्ञापन देखे होंगे और अक्सर उन विज्ञापन में सुना होगा कि पार्लर जैसे बाल अब घर पर ही। दरअसल हेयर सीरम हमारे बालों को शाइनी (shiny) और फ्रीज़ फ्री (frizz free) बनाता है जिसकी मदद से हमारे बाल काफी हद तक पार्लर ट्रीटमेंट की तरह सिल्की और ग्लोसी हो जाते हैं। बाजार में कई तरह के हेयर सीरम आते हैं जो विभिन्न बालों की समस्या के लिए होते हैं पर अधिकतर सीरम आपके बालों को फ्रीज़ फ्री रखते हैं। इसके साथ ही कई हेयर सीरम आपके बालों को हीट से डैमेज होने से भी बचाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि हेयर सीरम को कैसे इस्तेमाल किया जाता है।
 
कैसे करें हेयर सीरम का इस्तेमाल?
 
  1. सबसे पहले आप अपने बालों को धो लें और ड्राई कर लें क्योंकि सीरम के बेहतर रिजल्ट के लिए आपके बाल साफ़ होना ज़रूरी है।
  2. इसके बाद आप सीरम की 2-3 बूंद अपने हाथों में लें और अपने हाथों को रब करें जिससे आपका सीरम हल्का सा गर्म हो जाए।
  3. अब अपने बालों में सीरम को अच्छे से लगाएं। ध्यान रहे कि आप बालों की जड़ों में सीरम न लगाएं सिर्फ बालों के एंड्स पर ही अप्लाई करें।
  4. सीरम लगाते समय अपने बालों को ज़्यादा खीचें न वरना आपके बाल टूट सकते हैं।
  5. सीरम लगाने के बाद अपने बालों में कंघी करें।
क्या है सीरम लगाने के फायदे?
 
1. आपके बाल रहेंगे फ्रीज़ फ्री 
अगर आपके बाल कमज़ोर या ड्राई हैं जिसके कारण आपके बालों में फ्रीज़ की समस्या आती है तो आपको सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। हेयर सीरम में सिलिकन(silicon) होता है जिससे आपके बाल फ्रीज़ नहीं होते और आपके ड्राई बालों को वज़न मिलता है।
 
2. बालों रहते हैं स्मूथ
हेयर सीरम में सिलिकॉन होने के कारण आपके बाल स्मूथ रहते हैं और साथ ही कई सीरम में विटामिन E और एसेंशियल आयल(essential oil) जैसे तत्व मौजूद होते हैं जिसके कारण आपके बाल नरिश रहते हैं।
 
3. बाल उलझने की समस्या से राहत 
जब आपके बाल स्मूद होते हैं तो उलझने की समस्या भी कम होती है। हेयर सीरम के इस्तेमाल से आपको बाल उलझने की समस्या से राहत मिलेगी।
 
4. बाल रहते हैं शेप में 
हर व्यक्ति के बालों का आकार अलग होता है और हर तरह के बालों के शेप के लिए अलग हेयर सीरम भी होता है। हेयर सीरम की मदद से आपके बाल सही आकार में रहेंगे यानी अगर आपके बाल सीधे हैं तो सीधे रहेंगे या कर्ली (curly) है तो कर्ली रहेंगे।
 
5. डैमेज से प्रोटेक्शन 
हेयर सीरम आपके बालों को डैमेज से प्रोटेक्ट करता है यानी अगर आप स्ट्रेटनर (straightener ) या कर्लर (curler) इस्तेमाल कर रहे हैं तो उससे पहले आपको हेयर सीरम लगाना चाहिए जो आपके बालों को हीट से प्रोटेक्शन देगा। साथ ही हेयर सीरम बालों को प्रदूषण व केमिकल प्रोसेसिंग से भी बचाता है।
ये भी पढ़ें
mothers day poem : लेती नहीं दवाई अम्मा, जोड़े पाई-पाई अम्मा, यह किसकी कविता है?