• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Valentine Makeup
Written By WD Feature Desk

Valentine Day पर करें इस तरह के यूनिक आई मेकअप

वैलेंटाइन डे पर दिखना है खास तो इन 4 आई मेकअप को करें ट्राई

Valentine Makeup
Valentine Makeup
Valentine Day 2024 : इश्क़ बुलावा जाने कब आवे! आपने यह गाना तो सुना ही होगा। इश्क का बुलावा आ चुका है क्योंकि वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है। फरवरी को इश्क का महीना कहा जाता है क्योंकि इस महीने में प्यार का इज़हार करने के लिए पूरा हफ्ता मनाया जाता है।

वैलेंटाइन वीक में कई तरह के दिन आते हैं। इस वीक की शुरुआत गुलाब यानी रोज डे से होती है। गुलाब प्रेम का प्रतीक है और इस वीक का अंत वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर होता है। ALSO READ: Valentine Nail Art: वैलेंटाइन पर इस तरह से करें नेल आर्ट, जानें ये 4 स्टाइल
 
अक्सर लोग वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कुछ न कुछ प्लान करते हैं। साथ ही इस दिन को खास बनाने के लिए अच्छे ऑउटफिट और मेकअप का होना भी ज़रूरी है (Valentine Makeup)। एक अच्छी से ड्रेस को सुंदर बनाने के लिए मेकअप की ज़रूरत होती है। मेकअप में सबसे ज़रूरी आई मेकअप होता है क्योंकि आपकी आंखें ही फेस का सबसे मुख्य फीचर है। इस वैलेंटाइन खास लुक के लिए आप इस तरह अपना आई मेकअप कर सकते हैं (Valentine Makeup Ideas)...
Valentine Makeup

1. यह आई मेकअप बहुत ही क्यूट और सिंपल है (Cute Valentine Makeup Looks)। आप आसानी से घर बैठे कुछ ही मिनट में इस मेकअप को तैयार कर सकते हैं। सबसे पहले कांसिलर लगाएं और पिंक आई शैडो से आंखों का मेकअप करें। आप ग्लिटर भी यूज़ कर सकते हैं। इसके बाद आई लाइनर लगाएं और वाइट काजल की मदद से हार्ट शेप बनाएं। 
Valentine Makeup

2. अगर आप एक सिंपल और खास लुक चाहते हैं तो इस तरह का आई मेकअप भी कर सकते हैं। इसके लिए आप साधारण तरीके से आई शैडो लगाएं। इसके बाद आई लाइनर लगाएं। लोअर आई के लिए पिंक काजल लगाएं। इसके बाद पिंक आई शैडो को नीचे आंखों पर लगाएं। 
Valentine Makeup

3. पार्टी या कैसुअल मीट के लिए यह सिंपल और एलिगेंट लुक बेहतरीन है। आप इस तरह का मेकअप किसी एक्सपर्ट से भी करवा सकते हैं। इस मेकअप को करने के लिए सबसे पहले बेस बनाएं और पिंक आई शैडो का इस्तेमाल करें। इसके बाद ब्लैक या ब्राउन आई लाइनर लगाएं। ध्यान रहे कि ब्लैक आई लाइनर पतला हो। इसके बाद पिंक लाइनर लगाएं और आंखों को शेप दें। 
Valentine Makeup

4. इस वैलेंटाइन अगर आप कुछ बोल्ड और यूनिक ट्राई करना चाहते हैं तो यह लुक ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आपकी आंखों का बेस बनाएं और अच्छे से मेकअप करें। रेड लाइनर से हार्ट शेप बनाएं। स्मोकी लुक के लिए ब्लैक या ब्राउन आइस शैडो का इस्तेमाल करें। पार्टी के लिए ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
वेलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार करने का नया फार्मूला: डर के आगे ही जीत है