शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. वेलेंटाइन डे
  4. Promise Day Shayari
Written By WD Feature Desk

Promise Day Shayari: प्रॉमिस डे पर शेयर करें ये शानदार शायरियां

प्रॉमिस डे पर शेयर करें ये 5 मजेदार शायरियां

Promise Day Shayari
Promise Day Shayari
Promise Day Shayari : वादा करो नहीं छोड़ोगे तुम मेरा साथ! यह गाना तो आपने सुना ही होगा जो फिल्म 'आ गले लग जा' का है। वादा करना आसान है लेकिन उसे निभाना उतना ही मुश्किल है। हर रिश्ते में कुछ वादे ज़रूरी होते हैं जो रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। हर साल 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है जिसमें लोग अपने पार्टनर के साथ कुछ वादे करते हैं। ALSO READ: Promise Day 2024: रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए ये 5 वादे जरूर करें
 
रिश्ते में छोटे-छोटे वादे भी बहुत ज़रूरी होते हैं क्योंकि इन्हीं वादों से आपका रिश्ता कायम रहता है। वादा तोड़ना और निभाना, हर इंसान की फितरत है लेकिन अपने वादों को हमेशा निभाने की ही कोशिश करें। इस वैलेंटाइन वीक में अगर आप भी अपने पार्टनर को प्रॉमिस डे की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी ही कुछ खास शायरियां। आइए जानते हैं इन Promise Day Quotes के बारे में....
 
1. कर रहा हूं वादा
इस रिश्ते को ताउम्र निभाने की,
कभी नहीं इसे तोडूंगा
चलती रहेगी सांसे जब तक इस दीवाने की। 
Happy Promise Day
Happy Promise Day
2. ये मोहब्बत है कोई वादा नहीं,
कि उतना ही करूं,
जितना निभा सकूं।
हैप्पी प्रॉमिस डे 2024
 
3. आज तक रखे हैं पछतावे की अलमारी में,
एक दो वादे जो दोनों से निभाये ना गए।
Happy Promise Day
 
4. एक उम्र गुज़र जाती है
यार निभाने में,
लिखने बैठो तो दो
अक्षर का वादा है।
हैप्पी प्रॉमिस डे 2024
 
5. ठुकरा कर दुनिया, मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं,
किस्मत से ज्यादा तेरे वादे पर यकीन करता हूं।
Happy Promise Day
ये भी पढ़ें
Promise Day 2024: रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए ये 5 वादे जरूर करें