क्या shampoo में मौजूद sulfate आपके hair fall की वजह है?
क्या हैं sulfate-free shampoo के फायदे? किसे करना चाहिए इस्तेमाल?
is sulfate bad for hair
'क्या है तुम्हारे इन काले और लंबे बालों का राज़?" आपने कई शैम्पू (shampoo) के विज्ञापन में ऐसी बोरिंग लाइन ज़रूर सुनी होंगी। आज के समय में कोरियन और जैपनीज़ हेयर सीक्रेट को देखते हुए बाजार में राइस, जोजोबा ऑइल जैसे कई शैम्पू मौजूद हैं। साथ ही केराटिन शैम्पू भी आज के समय में काफी ट्रेंड में हैं। पर क्या आपने कभी सोचा है कि हज़ार तरह के शैम्पू इस्तेमाल करने के बाद भी आपको हेयर फॉल (hair fall) की समस्या क्यों होती है?
दरअसल अक्सर हम शैम्पू बिना इंग्रेडिएंट पढ़कर खरीदते हैं। शैम्पू में कई तरह के हार्श केमिकल और आर्टिफीसियल खुशबू इस्तेमाल की जाती है जो हमारे बालों के लिए काफी टॉक्सिक (toxic) है। इसके साथ ही कई शैम्पू में सल्फेट भी मिला होता है जो हेयर फॉल का मुख्य कारण होता है। चलिए जानते हैं कि क्या है सल्फेट-
क्या है सल्फेट?
सल्फेट एक प्रकार का केमिकल है जो ऑइल और पानी को अच्छी तरह से सोख लेता है जिसके कारण आपके बालों में से तेल निकल जाता है। साथ ही सल्फेट बालों से गंदगी को अच्छी तरह साफ़ भी करता है। पर अत्यधिक ऑइल खींचने के कारण हमारे बाल रूखे हो जाते हैं। साथ ही हमारे बालों में से नेचुरल ऑइल कम हो जाता है जिसके कारण हमारे बालों की जड़े कमज़ोर होने लगती हैं। एक स्टडी के मुताविक सलफेट के इस्तेमाल से सेंसिटिव स्किन वाले लोगों में एलर्जी भी हो जाती है। साथ ही स्टडी में ये भी पाया गया है कि सल्फेट से किसी तरह का कैंसर नहीं होता है और ये कुछ लोगों को सूट भी करता है। सलफेट हमारी त्वचा के लिए सेफ है पर इसका लगातार इस्तेमाल करने से आपके बाल कमज़ोर हो सकते हैं।
क्या है सल्फेट फ्री शैम्पू के फायदे
1. बालों की नमी बनाएं रखे : सल्फेट फ्री शैम्पू (sulfate free shampoo)आपके बालों में से अत्यधिक ऑइल नहीं खींचता है जिसकी वजह से आपके बाल मॉइस्चराइज़ रहते हैं। साथ ही शैम्पू करने के बाद आपके बाल बहुत रूखे और फ्रिज़ी नहीं होते हैं।
2. कलर्ड बालों के लिए फायदेमंद : अगर आपने अपने बालों में कलर करवाया हुआ है तो सल्फेट फ्री शैम्पू आपके लिए बहुत फायदेमंद है। सल्फेट शैम्पू के इस्तेमाल से आपके बालों का रंग फेड होने लगता है क्योंकि सल्फेट हार्श केमिकल है।
3. हेयर फॉल होता है कम : सल्फेट फ्री शैम्पू आपका हेयर फॉल काफी हद तक कम कर सकता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको ज़रूर सल्फेट फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए।
4. खुजली की समस्या से राहत : अगर आपको शैम्पू करने के बाद खुजली की समस्या होती है तो आपको सल्फेट शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सल्फेट आपके स्केल को ड्राई करता है जिससे खुजली की समस्या होती है।
5. आंखों में नहीं होती परेशानी : कई बार शैम्पू करने के बाद हमारी आंखें जलने लगती है क्योंकि उनमें सल्फेट होता है जो आपकी आंखों को जलाता है। सल्फेट फ्री शैम्पू आपकी आंखों में जेंटल रहता है।
किसे नहीं करना चाहिए सल्फेट फ्री शैम्पू का इस्तेमाल?
दरअसल सल्फेट शैम्पू आपके बालों में से अच्छी तरह से तेल साफ़ नहीं करता है जिसकी वजह से शैम्पू करने के बाद भी आपके बाल ग्रीसी और ऑयली लगते हैं। इसलिए जिनका स्केल ऑयली है उन्हें ये शैम्पू इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साथ ही सल्फेट फ्री शैम्पू में और भी हार्श केमिकल मौजूद होते हैं जो आपके बालों को डैमेज कर सकते हैं क्योंकि कई ब्रांड सल्फेट की जगह दूसरे केमिकल यूज़ करते हैं। जब भी आप शैम्पू लें तो उसके इंग्रेडिएंट पढ़कर ही उसे खरीदें।