शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Skin Brightening
Written By WD Feature Desk

Skin Brightening और Skin Lightening में क्या फर्क होता है?

ग्लोइंग स्किन के लिए क्या है बेहतर? क्या सच में आपकी चेहरे को गोरा बनाते हैं ये प्रोडक्ट?

Skin Brightening
Skin Brightening
  • स्किन ब्राइटनिंग यानी आपकी स्किन में ब्राइटनेस बढ़ाना।
  • स्किन लाइटनिंग यानी स्किन टोन को 2-3 शेड बेहतर करना।
  • इन प्रोडक्ट में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज और केमिकल मौजूद होते हैं।
Skin Brightening vs Skin Whitening : आज के समय में सिर्फ कॉस्मेटिक ही नहीं बल्कि स्किनकेयर प्रोडक्ट का ट्रेंड भी काफी ज्यादा बढ़ने लगा है। पिछले कुछ सालों में हम सिर्फ मामूली और कमर्शियल स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब इसका ट्रेंड काफी बदल चुका है और लोग स्किनकेयर के बारे में काफी कुछ जानने लगे हैं। ALSO READ: Loofah Side Effects: लूफा से रगड़ रगड़कर नहाते हैं? जान लें इसके नुकसान
 
न सिर्फ कमर्शियल बल्कि लोग अब मेडिकल स्किन केयर प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करने लगे हैं। इस कारण से इंटरनेट पर भी काफी ज्यादा स्किन केयर प्रोडक्ट की वीडियो वायरल होने लगी हैं। साथ ही आज के समय में कोई भी प्रोडक्ट लेने से पहले लोग इसके रिव्यु को जानना पसंद करते हैं। इन प्रोडक्ट में स्किन लाइटनिंग और स्किन ब्राइटनिंग जैसी क्रीम भी काफी ज्यादा प्रचलित हैं। लेकिन कई लोग इन दोनों ही क्रीम को एक समझ लेते हैं। तो आइए जानते हैं दोनों प्रोडक्ट में क्या अंतर होता है...
Skin Brightening
क्या होता है स्किन लाइटनिंग?
स्किन लाइटनिंग प्रोडक्ट का मतलब होता है आपकी स्किन टोन को 2-3 शेड बेहतर करना। यानी ये आपके स्किन कॉम्पलेक्शन को लाइट करता है। इस तरह के प्रोडक्ट स्किन के मेलेनिन प्रोडक्शन को कम करने में मदद करते हैं। मेलेनिन प्रोडक्शन बढ़ने के कारण हमारी स्किन डल और डार्क दिखने लगती है।
 
क्या होता है स्किन ब्राइटनिंग?
स्किन ब्राइटनिंग यानी आपकी स्किन में ब्राइटनेस बढ़ाना। इस तरह के प्रोडक्ट स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं और चेहरे से डलनेस को कम करने में मदद करते हैं। कई लोगों का स्किन टोन गोरा होने के कारण भी उनकी स्किन डल लगती है। इस कारण से अपनी स्किन को ग्लोइंग और यूथफुल बनाने के लिए स्किन ब्राइटनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। ये प्रोडक्ट चेहरे को गोरा नहीं करते हैं बल्कि डलनेस को कम करते हैं। 
 
त्वचा को ग्लोइंग और गोरा बनाने के लिए क्या बेहतर है?
दरअसल स्किन ब्राइटनिंग और स्किन लाइटनिंग जैसे प्रोडक्ट में कई हानिकारक केमिकल और ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। साथ ही कमर्शियल विज्ञापन के ज़रिए आपको इन प्रोडक्ट को नहीं खरीदना चाहिए। अगर आप अपने स्किन कॉम्प्लेक्शन को बेहतर करना चाहते हैं या डलनेस से छुटकारा चाहते हैं तो डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें।

मेडिकल ट्रीटमेंट के ज़रिए ही आप अपनी स्किन को गोरा कर सकते हैं। नेचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए भी अपनी डाइट को बेहतर बनाएं और विटामिन व आयरन रिच डाइट ही लें। 
ये भी पढ़ें
50 की उम्र में अपनी डाइट से इन चीज़ों को करें टाटा बाय बाय