शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. roop cahudas instant skin glowing tips
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 नवंबर 2021 (17:23 IST)

Roop chaudas Skin Care Tips : रूप चौदस पर पाना चाहते हैं इंस्टेंट ग्लो तो अपनाएं DIY नुस्खे

Roop chaudas Skin Care Tips : रूप चौदस पर पाना चाहते हैं इंस्टेंट ग्लो तो अपनाएं DIY नुस्खे - roop cahudas instant skin glowing tips
रूप चौदस पर प्रमुख रूप से सौंदर्य का महत्व है। इस दिन खासकर सूर्योदय से पहले उठकर ब्रह्म मुहूर्त में नहाने की प्रथा है। हालांकि सब ऐसा नहीं कर पाते हैं इसलिए दिनभर अन्‍य शुभ मुहूर्त में भी अपना रंग निखार सकते हैं। तो इस दिवाली पर जानते हैं कुछ आसान से नुस्खे। जिन्हें आप घर पर कर सकते हैं और आपका चेहरा कुछ ही देर में ग्‍लो करने लगेगा।

- विटामिन- e कैप्सूल और एलोवेरा जेल - दो चम्मच एलोवेरा जेल और 1 कैप्सूल लें। दोनों को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगा लगाकर रात में सो जाएं। सुबह आपका चेहरा एकदम फ्रेश दिखेगा। आप चाहे तो इसे लगाकर गर्म पानी की भाप लें। चेहरे पर जमा डस्‍ट निकल जाएगी।

- बेसन और दूध - दो चम्मच बेसन लें और उसमें दो चम्मच दूध मिलाएं और थोड़ा सा नींबू डाल दें। इसके बाद चेहरे पर अच्‍छे से लगा लें। और 10 मिनट रखें। चेहरा एकदम ग्लो करने लगेगा।

- बेसन और शहद - अगर आपकी स्किन ड्राई है तो 2 चम्मच बेसन लें उसमें दो चम्मच शहद मिलाकर लगाएं। इससे चेहरे पर ड्राइनेस कम होगी। साथ ही स्किन सॉफ्ट और ग्लो करेंगी।

- बेसन और गुलाब जल - अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ऑयली है तो दो चम्मच बेसन में गुलाब जल मिक्स करके लगाएं। इससे चेहरे पर जमा अधिक तेल खत्म होगा। और मेकअप लंबे वक्त तक टिका रहेगा।

- वैसलीन और विटामिन e- यदि आप ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो अपनी हथेली पर थोड़ा सा वैसलीन लें और विटामिन-e का कैप्सूल मिलाकर रात को लगाकर सो जाएं। इसके बाद सुबह उठकर चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन सुबह में अधिक ग्‍लो करेंगी। इतना ही नहीं अगर आपको कहीं जाना है तो वैसलीन और कैप्सूल लगाने के 5 मिनट भाप 5 मिनट ही भांप लें। इससे आपके चेहरे पर तुरंत ग्लो आएगा। तो कुछ इस तरह आप घर पर चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Diwali Special Snacks Recipes : आसान और झटपट दिवाली नाश्ता बनाने की 5 रेसिपीज, यहां पढ़ें