गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Night Cream at Home
Written By WD Feature Desk

नारियल तेल से बनाएं नाइट क्रीम, रातों रात चमक जाएगी स्किन

ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं नारियल तेल की नाईट क्रीम

Night Cream at Home
Night Cream at Home
  • नारियल तेल की नाईट क्रीम ड्राई स्किन के लिए बेहतर है।
  • यह स्किन को हाइड्रेट कर ग्लोइंग बनाती है।
  • इसके नियमित इस्तेमाल से झुर्रियों की समस्या कम होती है।
Night Cream at Home : सुंदर और बेदाग स्किन पाने के लिए हम कई तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। आज के समय में प्रदूषण और धूल मिटटी के कारण हमारी स्किन डैमेज हो जाती है। इस कारण दिनभर बहार रहने के बाद सोने से पहले आपको मुंह ज़रूर धोना चाहिए। सही स्किनकेयर के लिए रात को सिर्फ मुंह धोना ज़रूरी नहीं है बल्कि स्किन की देखभाल करना भी ज़रूरी है। ऐसे में आप मुंह धोने के बाद नाईट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ALSO READ: Dark Circles Home Remedy: शहद से दूर होंगे आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे
 
नाईट क्रीम अन्य मॉइस्चराइजर से अलग होती है क्योंकि यह रात में स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करती है। मार्किट में कई तरह की नाईट क्रीम उपलब्ध हैं जो आपकी स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करती हैं। लेकिन अच्छी नाईट क्रीम काफी ज्यादा महंगी आती है और इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। ऐसे में आप घर बैठे नारियल तेल की मदद से नाईट क्रीम बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप इस Coconut Oil Night Cream को बना सकते हैं...
 
नाईट क्रीम बनाने के लिए सामग्री
  • 1 छोटी कटोरी नारियल तेल
  • 1 विटामिन E का कैप्सूल
  • टी ट्री ऑइल की कुछ बूंदे
नाईट क्रीम बनाने की विधि
  • सबसे पहले एक कटोरी में नारियल तेल लें और उसमें एक विटामिन E कैप्सूल का ऑइल मिला दें।
  • इसके बाद इसमें टी ट्री की कुछ बूंदे डालें और अच्छे से मिक्स करें।
  • अब रात को सोने से पहले आप मुंह धोएं और इस क्रीम को लगा लें।
  • इस क्रीम को आप 1 हफ्ते तक स्टोर कर सकते हैं।

Night Cream at Home
नारियल तेल नाईट क्रीम के फायदे
  • इस क्रीम को लगाने से आपकी स्किन हाइड्रेट होगी।
  • चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो पाने के लिए यह क्रीम लाभकारी है।
  • अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ड्राई है तो इसका इस्तेमाल फायदेमंद है।
  • इस क्रीम के इस्तेमाल से आप मसाज भी कर सकते हैं।
  • रिंकल, पिगमेंटेशन या झुर्रियों की समस्या के लिए यह फायदेमंद है।
आप घर बैठे इस क्रीम को आसानी से बना सकते हैं। हालांकि अगर आपकी स्किन ऑयली या कॉम्बिनेशन है तो इसका इस्तेमाल करने से बचें। ऐसे करने से आपके पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं और आपको पिम्पल हो सकते हैं। साथ ही मुंह धोने से पहले इसका इस्तेमाल बिलकुल न करें, ऐसा करने से भी स्किन डैमेज हो सकती है।