Dark Circles Home Remedy: शहद से दूर होंगे आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे
Honey For Dark Circles: आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स की समस्या से आज कई लोग परेशान रहते हैं। डार्क सर्कल्स की वजह से चेहरा डल और सुस्त दिखाई देता है। आंखों के नीचे काले घेरे होने के पीछे अनियमित जीवनशैली, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, डिहाइड्रेशन, अनिद्रा या ज्यादा तनाव जैसे कारण हो सकते हैं।
डार्क सर्कल्स हटाने के लिए कुछ घरेलू चीजों का प्रयोग कर सकते हैं। इन्हीं में शहद भी शामिल है। शहद हमारे किचन में मौजूद एक ऐसी चीज़ है जो सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आंखों के नीचे पड़े काले घेरे को कम कर सकते हैं। शहद त्वचा की रंगत सुधारने में भी मदद करता है। आज इस लेख में हम आपको बता रहे है कि डार्क सर्कल हटाने के लिए शहद का इस्तेमाल कैसे करें।
शहद और नींबू का रस
डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए मिला कर लगाया जा सकता है। नींबू के रस में सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा के दाग-धब्बों को साफ करने में मदद करता है।
कैसे करें इस्तेमाल :
कटोरी में एक चम्मच शहद लेकर इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को अपनी आंखों के आसपास लगा कर 2-3 मिनट हलके हाथों से मसाज करें। 10 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2 से 3 बार को दोहराएं।
शहद और एलोवेरा:
शहद और एलोवेरा भी आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
कैसे करें इस्तेमाल :
एक कटोरी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच ताजा एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस मिश्रण को 10-15 मिनट के लिए आंखों के नीचे लगाएं। उसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। सप्ताह में 2 से 4 बार इसका इस्तेमाल करने से आपको जल्द ही फर्क महसूस होगा।
शहद और टमाटर का रस
आंखों के आस-पास मौजूद डार्क सर्कल्स हटाने के लिए आप शहद और टमाटर के रस का प्रयोग कर सकते हैं। टमाटर के रस में मौजूद विटामिन-सी दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।
कैसे करें इस्तेमाल :
एक कटोरी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच टमाटर का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस मिश्रण को आंखों के नीचे लगाएं और 1-2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।