• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. DIY Facepack to Remove Tan d tan homemade face pack
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 9 नवंबर 2024 (16:32 IST)

बिना महंगे प्रोडक्ट्स के टैन को करें दूर, घर पर बनाएं ये नेचुरल DIY फेस पैक

टैनिंग हटाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू फेस पैक

DIY Facepack to Remove Tan
DIY Facepack to Remove Tan : धूप के संपर्क में अधिक समय बिताने से त्वचा पर टैनिंग हो जाती है, जिससे त्वचा की रंगत डल और फीकी पड़ सकती है। बाजार में उपलब्ध उत्पाद कई बार महंगे होने के साथ रसायन युक्त भी होते हैं। अगर आप प्राकृतिक उपाय ढूंढ रहे हैं, तो घर पर बने ये DIY फेस पैक आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। ये फेस पैक न केवल टैनिंग को कम करते हैं बल्कि त्वचा को पोषण और निखार भी प्रदान करते हैं।
 
1. नींबू और शहद का फेस पैक
सामग्री : एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस
बनाने का तरीका : एक कटोरी में शहद और नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।
फायदे : नींबू में विटामिन C और सिट्रिक एसिड होता है, जो त्वचा को ब्लीच करता है और टैनिंग को हल्का करता है। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और कोमलता लाता है।
सावधानी : अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो नींबू की मात्रा कम रखें और पैच टेस्ट कर लें।
 
2. बेसन, हल्दी और दूध का फेस पैक
सामग्री : दो चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और दो चम्मच कच्चा दूध
बनाने का तरीका : सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें। हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
फायदे : बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं और दूध त्वचा को नमी प्रदान करता है। ये पैक त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है और टैनिंग को हटाने में मदद करता है।
 
3. पपीता और शहद का फेस पैक
सामग्री : आधा कप पका हुआ पपीता और एक चम्मच शहद
बनाने का तरीका : पके हुए पपीते को मैश कर लें और उसमें शहद मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
फायदे : पपीते में पपाइन नामक एंजाइम होता है जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और टैनिंग को हल्का करता है। शहद त्वचा को नमी और कोमलता प्रदान करता है।
 
4. दही और ओट्स का फेस पैक
सामग्री : एक चम्मच ओट्स और एक चम्मच दही
बनाने का तरीका : ओट्स को पीस लें और उसमें दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें। फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए पानी से साफ कर लें।
फायदे : ओट्स त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को चमकदार बनाता है। यह पैक टैनिंग हटाने के साथ ही त्वचा की टोन को भी सुधारता है।
 
5. एलोवेरा और नींबू का फेस पैक
सामग्री : एक चम्मच एलोवेरा जेल और कुछ बूंदे नींबू का रस
बनाने का तरीका : एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रखें और फिर धो लें।
फायदे : एलोवेरा त्वचा को शांत करता है और टैनिंग को कम करने में मदद करता है। नींबू का रस त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ये भी पढ़ें
लाल चींटी काटे तो ये करें, मिलेगी तुरंत राहत